बीबीएन ब्रेकिंग : 60 होमगार्ड के जवानों को दोबारा ड्यूटी पर लगाने की कवायद जारी : डीजीपी

बीबीएन। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला पुलिस बद्दी का दौरा किया ओर…

बीबीएन। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला पुलिस बद्दी का दौरा किया ओर दौरे के दौरान उन्होंने जहां जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत आने वाले थानों व चौकियों का निरीक्षण किया वही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की है।
नालागढ़ : विधायक राणा ने किया गुरु कुंड में सामुदायिक भवन का उद्घाटन

इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि उनका यह दौरा बहुत बड़ा दौरा तो नहीं है, लेकिन जितना भी उनके पास समय है उसको लेकर वह क्षेत्र के अलग-अलग आने वाले पुलिस थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान थानों में पुलिस के काम काज का भी जायजा लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आबादी ज्यादा होने के कारण यहां पर पुलिस विभाग में स्टाफ की कमी है।


नालागढ़ : बिटिया फाउंडेशन की बैठक, बच्चियों व महिलाओं से अत्याचार की घटनाओं को लेकर चर्चा
जिसको लेकर प्रदेश सरकार को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों 60 होमगार्ड के जवानों को भी सरकार ने पुलिस की ड्यूटी के साथ से हटा दिया था। उसको लेकर भी सरकार को लिखा गया है और उन्हें दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करवाने की मांग उठाई गई है।


हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस प्रयासरत है और सरकार से मांग उठाई गई है कि जल्द स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ठीक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *