अल्मोड़ा : यहां लगी है महिला उद्यमियों की हस्तकला, हस्तशिल्प की प्रदर्शनी

⏩ क्रिकेटर एकता बिष्ट व डीडीओ केएन तिवारी ने किया उद्घाटन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां होटल भगवती पैलेस में आयोजित हस्तकला प्रदर्शनी ‘रानीओत्सव’ का उद्घाटन…


⏩ क्रिकेटर एकता बिष्ट व डीडीओ केएन तिवारी ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां होटल भगवती पैलेस में आयोजित हस्तकला प्रदर्शनी ‘रानीओत्सव’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट एवं जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उल्लेखनीय है ‘रानीओत्सव’ अल्मोड़ा की नवोदित महिला उद्मियों द्वारा यह पहली बहु श्रेणी प्रदर्शनी है। इसके माध्यम से स्थानीय कारीगरों व स्थानीय महिला उद्मियों की हस्त कला और हस्त शिल्प के उत्कृष्ट कार्य को एक छत के नीचे प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में परिधान, गृह सज्जा उत्पाद, उपहार वस्तुएं, चांदी के आभूषण, हस्तनिर्मित राखियां, भोजन, पेय पदार्थ आदि उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी होटल में सुबह 11 से सांय 7 बजे तक चल रही है।

आज शनिवार को उद्घाटन अवसर पर नगर की महिला उद्यमियों के अलावा विनीत बिष्ट, किरण पंत, लता तिवारी, निशा बिष्ट, गिरीश धवन, शेफाली वर्मा, चेतना धवन, प्राची जैन, सुगंधा अग्रवाल, रूपल वर्मा, रीता दुर्गापाल, गीता मेहरा, अनीता रावत, आयुष्मान अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में सुगंधा अग्रवाल, शिवानी वर्मा, धवन कन्फेक्शनर की चेतना धवन, प्राची जैन आदि के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इस मौके पर काफी लोगों ने प्रदर्शनी में खरीदारी कर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। एकता बिष्ट ने कहा की अल्मोड़ा में महिला टीम के द्वारा इस तरह का प्रयास करना प्रशंसनीय है। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अगर कहीं पर किसी मदद की जरूरत होती है तो प्रशासन हमेशा आपके साथ है। कार्यक्रम का संचालन सुगंधा अग्रवाल और चेतना धवन के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *