KBC Junior के सेट पर एक्सपर्ट का उत्तर हुआ गलत, दिवित लौटे घर

✒️ अमिताभ भी हैरान, कहा ऐसा पहली बार हुआ बेंगलुरु के 10 वर्षीय स्कूली छात्र दिवित भार्गव को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर उस…

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर दिवित भार्गव और अमिताभ बच्चन

✒️ अमिताभ भी हैरान, कहा ऐसा पहली बार हुआ

बेंगलुरु के 10 वर्षीय स्कूली छात्र दिवित भार्गव को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर उस वक्त बड़ा धक्का लगा, जब एक्सपर्ट ने उन्हें गलत उत्तर दे दिया। जिसकी वजह से वह 6.40 लाख जीतने की बजाए सिर्फ 3.20 लाख जीत अपने घर वापस लौट गये। एक्सपर्ट की राय गलत होने पर शो के होस्ट प्रसिद्ध सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैरान रहे गये।

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। इन दिनों इस प्रसिद्ध टीवी शो का सीजन 14 (KBC 14) चल रहा है। इन दिनों इस शो में कम उम्र के बच्चों को शामिल किया जा रहा है। जिसे कौन बनेगा करोड़पति जूनियर (Kaun Banega Crorepati Junior 2022) के नाम से जाना जा रहा है। दर्शकों को यह शो खूब पसंद किया जा रहा है।

पिछले केबीसी एपिसोड में जब अमिताभ बच्चन ने फिंगर फर्स्ट (Finger First) का राउंड खेला तो बेंगलुरू (कर्नाटक) के दिवित भार्गव को हॉट ​​सीट पर पहुंचने का अवसर मिल गया। इस दौरान दिवित चाचते-गाते फ्लोर पर दिखाई दिये।

इसके बाद शो बड़े सहज रूप में आगे बढ़ने लगा। अमिताभ व दिवित भार्गव के बीच मजेदार व रसीले संवादों का दौर चल रहा है। दिवित ने पहला पड़ाव पार करके 10 हजार की रकम भी जीत ली। उसके बाद 20 हजार के सवाल पर उन्होंने ऑडियन्स पोल का प्रयोग किया। इस दौरान वह 80 हजार के सवाल पर आ पहुंचे। यहां उन्होंने लाइफलाइन का प्रयोग किया और यह पड़ाव भी पार कर लिया।

होते-होते दिवित की सभी लाइफलाइन समा​प्त हो गई। उनके पास बस अंतिम लाइफ लाइन एक्सपर्ट से पूछें (KBC Ask The Expert) ही शेष रह गई। अब सवाल 6 लाख 40 हजार का सामने था। इस सवाल का जवाब दिवित के पास नहीं था। उनका लिए अमिताभ का सवाल था, ”किस क्षेत्र में पति-पत्नी की जोड़ी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है ?” (In which field the husband-wife duo has not jointly received the Nobel Prize?)

फिर हम खेल में देखते हैं कि दिवित ने अपनी अंतिम लाइफलाइन ‘एक्सपर्ट से पूछें’ का प्रयोग किया। इस शो में एक्सपर्ट सृजन पाल सिंह (Srijan Pal Singh) थे। बता दें कि सृजन पाल एक जानी-मानी हस्ती हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) के सलाहकार रहे हैं। इसे अलावा वह एक famous lecturer, वैज्ञानिक और लेखक भी हैं। वह किसी सवाल का गलत उत्तर दें, ऐसा संभव नहीं दिख रहा था।

अब एक्सपर्ट राए पर बारी आई सृजन पाल सिंह की। अब बड़ी दुविधा यह थी कि इस सवाल का सही उत्तर सृजन पाल के पास भी शायद नहीं था। वह कुछ दुविधा में दिखे। फिर उन्होंने हा कि प्रतिभागी ऑप्शन डी ले सकते हैं। अब इस सवाल का Option D था फिजिक्स, जबकि सही उत्तर तो ऑप्शन बी यानि ‘शांति’ था। गलत उत्तर देने की वजह से दिवित खेल के नियमों के तहत नीचे पहुंच जाते हैं और महज 3.20 लाख पर ही उन्हें संतोष कर घर जाना पड़ गया।

इधर जब कौन बनेगा करोड़पति का यह वाला शो खत्म हुआ तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी खेल के दौरान जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा है कि शो में एक्सपर्ट की ओर से गलत जवाब प्रतिभागी को मिला है। फिर भी उन्होंने कहा कि यह सब खेल का हिस्सा है। अमिताभ ने कहा कि जीवन में कई चीजें पहली बार होती हैं और करोड़पति के सेट पर भी यह पहली बार हुआ जब किसी एक्सपर्ट का उत्तर गलत हो गया।

जानिये महानायक अमिताभ बच्चन की बॉयोग्राफी

Also Read Interesting Story –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *