Almora: धामी सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार, पुतला फूंका

जगदीश व अंकिता की हत्या का विरोध, मांगा इस्तीफा सरकार पर जातिवाद व सांप्रदायिक मानसिकता से काम करने का आरोप सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउपपा के युवा…

  • जगदीश व अंकिता की हत्या का विरोध, मांगा इस्तीफा
  • सरकार पर जातिवाद व सांप्रदायिक मानसिकता से काम करने का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उपपा के युवा नेता जगदीश की निर्मम हत्या, अंकिता भंडारी हत्याकांड तथा राज्य में अराजकता के खिलाफ आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने चौघानपाटा अल्मोड़ा में प्रदर्शन यिा और जोरदार नारेबाजी के साथ सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि सरकार की जातिवाद व सांप्रदायिक मानसिकता व भेदभावपूर्ण मानसिकता से काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग की।

यहां चौघानपाटा में आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी से त्यागपत्र की मांग करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में अपराध, अराजकता, लंपटता‌, अपराधी तत्वों को संरक्षण देकर उत्तराखंड को दबंगई व भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल चुकी है। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने इस राज्य को निर्मम लूट खसोट, भ्रष्टाचार, अपराध, अराजकता का केंद्र बना दिया है। जहां कानून का राज खत्म हो गया है और सत्ताधारी नैतिकता की सभी हदें पार कर चुके हैं। उन्होंने ऐसे में राज्य को बचाने के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि उपपा का आंदोलन जारी रहेगा और भविष्य में और तेज होगा।

पुतला दहन में उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, अमीनुर्हमान, नागरिक समिति के नेता नरेश नौरियाल, उपपा की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, चंपा देवी, एडवोकेट नारायण राम, गोपाल राम, उछास की नेता भारती पांडे, भावना पांडे, दीक्षा सुयाल, कुंवर राज, पूर्णिमा चम्याल, भावना नेगी, मोहम्मद शाकिब, प्रकाश चंद्र, हेमा पांडे बसंत राम, के.आर. टम्टा आदि लोग शामिल रहे।
कल विश्वासघात दिवस मनाएगी उपपा

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने 02 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का समर्थन किया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि 2 अक्टूबर को उत्तराखंड की जनता काला दिवस के रूप में मनाती आई है। उपपा इस साल 02 अक्टूबर को उत्तराखंड की जनता से सत्ता के विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी और उत्तराखंड बंद का समर्थन करेगी। उन्होंने तमाम संगठनों से 02 अक्टूबर यानी कल सुबह 09ः30 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में पहुंचकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *