महिला से 16 लाख की ​ठगी के आरोप में फेसबुक फ्रेंड, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

45 लाख के गिफ्ट के चक्कर में गंवा दिए 16 लाख सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही ठगी के…


45 लाख के गिफ्ट के चक्कर में गंवा दिए 16 लाख

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही ठगी के बावजूद बहुत से लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन ठगों के जाल में कोई अनपढ़ या कम पढ़े लिखे, नहीं बल्कि उच्च शिक्षिक व हैसियत वाले लोग भी फंस रहे हैं। ताजा मामले में यहां एक महिला फेसबुक फ्रेंड द्वारा 45 लाख रूपये गिफ्ट के तौर पर दिये जाने के लालच में 16 लाख गंवा बैठी। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से एक अफ्रीकन मूल का ठग की गिरफ्तारी की है।

गिरफ्तार विदेशी मूल का नागरिक

उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में लालकुआं के राजीव नगर बंगाली कालोनी निवासी शीला चतुर्वेदी पत्नी दीपक कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। इस व्यक्ति ने महिला को एक बड़ा गिफ्ट भेजने की बात कही। महिला उसके झांसे में आ गई।

महिला ने बताया कि इसके बाद 07 अक्टूबर को उसके पास फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कर्मचारी बताते हुए लंदन से पार्सल आने की जानकारी दी। उसने बताया कि पार्सल 45 लाख रुपये का हैं। जिस कारण कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया है। पहले फोन करने वाले ने उससे पार्सल छुड़ाने के एवज में 95 हजार रुपये भेजने को कहा।

जिसके बाद महिला ने उसके बताए अकाउंट में रूपये डाल दिए। फिर एक किसी अन्य नंबर से कॉल आई। जिसमें फोनकर्ता ने इनकम टैक्स की कार्यवाही का डर दिखा उससे 4 लाख 50 हजार रुपये जमा करने को कहा। महिला ने जेवरात गिरवी रखकर फिर से रूपये भेज दिये। इसके बाद उसे पुन: डरा धमकाकर विदेशी नागरिक ने महिला से करीब 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद भी जब वह रूपये मांगने लगा तो महिला को शक हो गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी।

इधर लाल कुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के अधार पर पड़ताल शुरू की गई। जिसमें पता चला कि यह कॉल दिल्ली से अफ्रीकन मूल के एक नागरिक क्रिस ईडन द्वारा की गई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से भारत के कई बैंकों के पास बुक के अलावा 10 मोबाइल सिम कार्ड और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी वेस्ट अफ्रीका के आवोरियन का निवासी है। उसका असली नाम करीम कोन पुत्र जेरीगोवे सोवन्डे है। उसे चंदन बिहार, बाहरी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह साल 2017 से भारत में रह रहा था। इस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कृपाल सिह, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कांस्टेबल अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *