फेसबुक दोस्ती, घर में चोरी ! हल्द्वानी के बंटी—बबली उर्फ आदिल—रूमा गिरफ्तार

⏩ अपराध का जरिया बना फेसबुक : अपने ही घर में 07 लाख की ज्वेलरी चोरी, महिला व उसका फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी…


⏩ अपराध का जरिया बना फेसबुक : अपने ही घर में 07 लाख की ज्वेलरी चोरी, महिला व उसका फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एक फेसबुक फ्रेंड की बातों में आकर अपने ही घर में सात लाख के गहनों की चोरी के आरोप में ​​महिला व उसके फेसबुक प्रेमी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को कप्तान ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनीके नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज एक महिला व एक पुरूष को मय चुरायी गयी चार चूड़ी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की, एक नथ पीली सोने की, दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चांदी के साथ गिरफ्तार किया है।

यह है मामला —

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदिल द्वारा रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कही गई। जिसके बाद उसने महिला को अपने ही घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया। आरोपी रुमा नाज द्वारा उसकी बातों मे आकर 04 मई की सुबह अपने घर से अपने परिजनों का जेवर चोरी कर प्रेमी को सौंप दिये और खुद घर आ गयी। जिसके बाद आरोपी आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाइल बन्द कर दिया गया।

यह हुई पुलिस कार्यवाही –

आज उप निरीक्षक पंकज जोशी मय पुलिस टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा व दिलशाद अहमद, महिला कांस्टेबल पुनीता पाठक आरोपियों तक पहुंचे। जिसके बाद आदिल पुत्र स्व. राजा निवासी मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गली नं. 5, शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद व महिला आरोपी रूमा नाज पुत्री स्व. मौ. हनीफ, निवासी लाइन नंबर 15, बनभूलपुरा, हल्द्वानी को गौला बाईपास पर स्लाटर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से चुराया गया सामान बरामद कर लिया गया है। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने उक्त घटना के त्वरित खुलासे करने वाले टीम को 2500 रूपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक पंकज जोशी, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कांस्टेबल दिलाशाद अहमद व महिला आरक्ष्ज्ञी पुनीता पाठक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *