Breaking : स्वर्णकार को लूटने में विफल रहे बदमाशों ने लूट ली एसआई की बाइक

सीएनई रिपोर्टर, काशीपुर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज एक हैरान कर देने वाली घटना में स्वर्णकार को लूटने में नाकाम हुए…

सीएनई रिपोर्टर, काशीपुर

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज एक हैरान कर देने वाली घटना में स्वर्णकार को लूटने में नाकाम हुए बदमाश पुलिस के एक एसआई की बाइक ही लूट कर भाग गये। हैरानी की बात यह है कि जहां पब्लिक ने इन बदमाशों का मुकाबला करने का पूरा प्रयास किया, वहां पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एसआई बदमाशों को पकड़ना तो दूर खुद ही इनसे सरेराह लुट गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने जबरकर तांडव मचाया। आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम कॉलोनी में लक्ष्मी ज्वैलर्स में दो बदमाश घुस आये, जिनमें से एक मास्क तथा दूसरे ने बुर्का पहना था। अस बीच बदमाशों ने अंगूठी खरीदने का नाटक रखा। जब स्वर्णकार नरेश कुमार वर्मा बदमाशों को अंगूठी दिखाने में व्यस्त थे तो अचानक एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। इस दौरान उन्होंने अपने साथी से ज्वैलर्स शॉप का दरवाजा बंद करने का इशारा भी किया।

वहां बैठी स्वर्ण्कार की पत्नी नेहा वर्मा और उनकी 12 वर्षीय बेटी लौरिशा उर्फ पीहू ने यह नजारा अपने आंखों से देखा। इस बीच वहां से गुजर रहे एक सब्जी विक्रेता की नजर उन बदमाशों पर पड़ गई और उसने शोर मचा दिया। तभी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। खुद को घिरा देख बदमाश अपनी बाइक से भागे, लेकिन सड़क पर एक ट्रैक्टर से टकरा गए और बाइक वहीं पर छोड़कर पैदल भागने लगे। इस बीच स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया और उन पर पत्थर, सब्जी नापने के बट्टे आदि भी मारे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाजपुर रोड पर बदमाशों ने दो अन्य बाइक सवारों से तमंचे के बल पर बाइक छीनने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाये।

सबसे हैरान करने वाली बात तो यह रही कि वहां से गुजर रहे एक क्राइम ब्रांच के एसआई रमेश चंद्र शर्मा पर ही उन्होंने तमंचा ताना और उनकी बाइक ले भाग निकले। एसआईयू के सब इंस्पेक्टर ने आईटीआई थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया।

इधर पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत पुलिस की पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। इधर चर्चा है कि अगर एसआई जरा सा भी साहस दिखाते तो पब्लिक इन बदमाशों को दबोच चुकी होती। खैर यह पूरा सीन आज किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं रहा। इसकी चर्चा पूरे शहर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *