पिथौरागढ़ : फर्जी फेसबुक आइडी बनाई और कर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, भरने पड़े पांच हजार रुपये

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़जिले के बलुवाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ा। पुलिस ने पता लगाकर उसके…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिले के बलुवाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ा। पुलिस ने पता लगाकर उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और 5000 रुपये का जुर्माना भरवाया।
हुआ यूं कि पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट इलाके के ग्राम गुइयां निवासी संतोष सिंह पुत्र पदम सिंह ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उस आईडी के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इसकी भनक लगने पर थानाध्यक्ष बलुवाकोट ने इस व्यक्ति के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 51 (3), 81, 83 के तहत कार्यवाही करते की और चालान कर पांच हजार रुपये का जुर्माना भरवाया। साथ ही भविष्य में ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट प्रसारित नहीं करने की सख्त हिदायत दी। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और लोक न्यूसेंस फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में ये कार्यवाहियां अमल में आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *