अल्मोड़ा : पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा बर्दाश्त नही, पत्रकार यूनियनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। जिला प्रशासन द्वारा एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल के पत्रकार अमित उप्रेती के खिलाफ बीते 29 मई को चैनल पर एक खबर का प्रसारण के…

माहौल खराब करने की साजिश

अल्मोड़ा। जिला प्रशासन द्वारा एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल के पत्रकार अमित उप्रेती के खिलाफ बीते 29 मई को चैनल पर एक खबर का प्रसारण के बाद मुकदमा दर्ज किये जाने पर पत्रकारों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोच भट्ट ने कोरोना संकट काल में पत्रकारों के विरूद्ध उत्पीड़ात्मक कार्यवाही किये जाने के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश के मुख्य सचिव, सूचना सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर अल्मोड़ा के पत्रकार अमित उप्रेती व जागेश्वर के कैलाश भट्ट पर झूठे मामले बनाकर प्रेस की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन व पत्रकारों की उत्पीड़न की घटना के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इधर आज पत्रकारों द्वारा सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त मामले की जांच कर दर्ज किये गये झूठे मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाये। यदि ऐसा नही हुआ तो सभी पत्रकार लामबंद होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासियों उत्तराखंड के साथ किये गये व्यवहार को लेकर चैनल द्वारा प्रसारित ख़बर का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के रवैये की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित किये जाने, कोरोना महामारी के नाम पर प्राप्त शक्तियों के प्रशासनिक दुरूपयोग पर रोक लगाये जाने, मीडिया कर्मियों को प्रताड़ित करने की कोशिश पर रोक लगाते हुये उनके हितों की रक्षा किये जाने की मांग करते हुये मांगों पर कार्यवाही नही किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव पीसी तिवारी, अशोक पांडे, दीप जोशी, रमेश जोशी, निर्मल उप्रेती, प्रमोद डालाकोटी, बृजेश तिवारी, हरीश भंडारी, किशन जोशी, राजेंद्र रावत, प्रमोद जोशी, दीप बोरा, अनिल सनवाल, नवीन उपाध्याय, हर्षवर्धन पांडे, शिवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश भट्ट, नसीम अहमद, एमडीखान, डीके जोशी, ललित भट्ट, कैलाश पांडे, प्रकाश पांडे, पवन नगरकोटी, संतोष बिष्ट आदि के हस्ताक्षर हैं। इधर सीएनई मीडिया हाऊस ने भी उक्त प्रकरण की तीखे शब्दों में निंदा करते हुए पत्रकारों के उत्पीड़न पर कड़ा रोष जाहिर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *