ब्रेकिंग न्यूज : आढ़ती ने ऐन वक्त पर फसल लेने से किया इंकार, किसान ने की आत्महत्या, कुछ देर में भाई की भी गई जान

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में संतरा उत्पादक किसान परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पहले बड़े भाई अशोक भूयार ने आत्महत्या की और…

पीआरडी जवान की 22 साल की बेटी ने फांसी लगा दे दी जान

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में संतरा उत्पादक किसान परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पहले बड़े भाई अशोक भूयार ने आत्महत्या की और जब अंतिम संस्कार से छोटा भाई वापस आ रहा था तब उसे दिल का दौरा पड़ गया। इस तरह कुछ ही घंटों में हंसता खेलता एक पूरा परिवार बर्बादी की कगार पर जा खड़ा हुआ।
आत्महत्या से पहले अशोक भूयार ने राज्य सरकार में मंत्री बच्चू कडू को एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें मदद की गुहार लगाई गई थी। बच्चू कडू महाराष्ट्र सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री हैं, जिनकी गिनती क्षेत्र के बड़े किसान नेता के तौर पर होती है। बीते दिनों बच्चू कडू किसान आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली भी आए थे।
हल्द्वानी न्यूज : राजपुरा में पेयजल संकट से परेशान लोग खाली बाल्टियां लेकर पहुंचे जल संस्थान, जमकर की नारेबाजी
किसान ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि संतरे की बोली लगाने वाले व्यापारी ने ऐन वक्त पर माल लेने से इनकार कर दिया। जब किसान ने सवाल किया तो उसे पहले शराब पिलाई और फिर जमकर पिटाई की।
किसान अशोक भूयार ने इस मामले की शिकायत की। परिवार का आरोप है कि जब किसान पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गया तो थानेदार ने भी उसकी पिटाई की, जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर ली।
बागेश्वर ब्रेकिंग : बागेश्वर में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप बरामद, एक गिरफ्तार, हल्द्वानी होनी थी सप्लाई

हालांकि, इस बीच मंत्री के नाम चिट्ठी भी लिखी। इस आत्महत्या के बाद गांव वालों ने और उनके परिजनों ने थाने में खूब हंगामा किया। थानेदार और बीट जमादार पर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र समेत देश के अन्य इलाकों से इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। जहां किसान ने फसल में हुए नुकसान के बाद इस तरह का कदम उठाया है।
ये घटना तब हुई है जब दिल्ली की सड़कों पर हजारों किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के भी कई जिलों से किसान संगठन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *