पन्तनगर : हरीपुरा जबरान (बाजपुर) में कृषक प्रशिक्षण एवं पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित

पन्तनगर। पन्तनगर कृषि विश्व विद्यालय में केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली), मेरठ द्वारा वित्त पोषित अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना-…

पन्तनगर। पन्तनगर कृषि विश्व विद्यालय में केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली), मेरठ द्वारा वित्त पोषित अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना- फ्रिजवाल के अन्तर्गत ग्राम हरीपुरा जबरान (बाजपुर) में शुक्रवार को कृषक प्रशिक्षण एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर का उद्घाटन डा. अजीत सिंह नैन, निदेशक शोध द्वारा किया गया। निदेशक शोध द्वारा सभी गोपालकों एवं परियोजना टीम सदस्यों को उत्साहवर्धन के साथ-साथ पशु प्रबन्धन के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

शिवर में कुल 18 गोपशु का स्वास्थ्य निरीक्षण कर उपचार दिया गया। पशुओं का स्वास्थ्य निरीक्षण एवं उपचार पशु वैज्ञानिक डा. शिव प्रसाद एवं डा. संजय चैधरी ने किया। शिविर में परियोजना अधिकारी डा. सी.बी. सिंह द्वारा परियोजना के उद्देश्य एवं इससे पशु पालकों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया। विभागाध्यक्ष पशु प्रजन्न डा. सी.वी. सिंह, उप परियोजना अधिकारी डा. शिव प्रसाद, डा. बृजेश सिंह, डा. संजय चैधरी एवं डा. एस.एस. चैहान (प्राध्यापक पशु पोषण, सेवानिवृत) द्वारा पशु पालकों को सम्बोधित करते हुए पशु पालन के सभी तकनीकी आयामों को अपनाकर उन्नत पशु पालन करने के लिए पशु पालकों का आह्वान किया गया। शिवर का संचालन परियोजना अधिकारी डा. सी.बी. सिंह एवं धन्यवाद प्रस्ताव उप परियोजना अधिकारी डा. संजय चैधरी द्वारा किया गया। शिविर में कुल 56 पशु पालकों ने प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *