अल्मोड़ा न्यूज: आदर्श ग्राम परियोजना के तहत किसानों को मिला प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान में आदर्श ग्राम परियोजना के अंतर्गत हलवाबाग ब्लाक के ज्योली, कनेली व कुंजाड़ी गांवों के…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान में आदर्श ग्राम परियोजना के अंतर्गत हलवाबाग ब्लाक के ज्योली, कनेली व कुंजाड़ी गांवों के किसानों को नौ दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कुंजाड़ी गांव में आयोजित हुआ। जिसमें कुंज्याड़ी, खड़कूना, ज्योली, दिलकोट, कनेली व बिसरा के 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने किया। उन्होंने किसानों से प्रशिक्षणों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर पर्यावरण संस्थान के सामाजिक आर्थिक विकास केंद्र के प्रमुख डा. जीसीएस नेगी विस्तार से परियोजना की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने संस्थान की पहल की प्रशंसा की। स्पर्धा संस्था के दीप चंद्र​ बिष्ट ने काश्तकारों से कहा ​कि प्रशिक्षण से मिली सीख को धरातल पर साकार करें। अंत में मधुमक्खी पालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के तहत नौ परिवारों को मुर्गी के 250 चूजे व चारा वितरित किया जबकि 14 किसानों को पाली हाउस प्रशिक्षण दिया गया और 36 प्रतिभागियों का चयन अल्पना प्रशिक्षण के लिए किया गया। इस मौके पर डा. सतीश आर्या, डा. सुबोध ऐरी, डा. दीपा​ बिष्ट, डा. शैलजा पुनेठा, डा. हर्षित पंत जुगरान, डीएस बिष्ट, महिला हाट के राजू कांडपाल, प्रधान ममता जोशी, देव सिंह, परितोष जोशी, मनोज उपाध्याय, आशुतोष कनवाल आदि शामिील थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *