Big Breaking : एटीएम में बेखौफ बदमाशों का धावा, 65 हजार की लूट, लगा दी आग

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर रुद्रपुर में अज्ञात नकाबपोश बदमाश एटीएम में गैस कटर लेकर दाखिल होकर समस्त कैश लूट ले गये। यही नही इसके बाद इन्होंने…

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर

रुद्रपुर में अज्ञात नकाबपोश बदमाश एटीएम में गैस कटर लेकर दाखिल होकर समस्त कैश लूट ले गये। यही नही इसके बाद इन्होंने एटीएम में आग भी लगा दी। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में हुई है। यहां ​एक भवन में हिताची कंपनी का एटीएम लगाया गया है। सुबह लगभग 4.30 बजे एटीएम में अचानक आग लग गई। इस बीच तमाम लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। पुलिस और अग्निशमन को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने जब सीसीटीवी को खंगाला तो आग लगने का वास्तविक कारण पता चल गया।

पुलिस ने पाया कि एटीएम की सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम के भीतर दाखिल होते दिखाई दिए और एटीएम का बॉक्स लेकर कार से फरार हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिसे पुलिस सामान्य अग्निकांड की घटना समझ रहे थे वह एक लूट कांड है। उन्होंने बताया कि आस—पास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस मामले को सुलझाने व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

इधर बताया रहा है कि यहां एटीएम से कुल 65 हजार रूपये की लूट हुई है। आग लगने का मुख्य कारण बदमाशों द्वारा गैस कटर का प्रयोग करना है। यह आग भी बदमाशों ने सम्भवत: सारे सबूत मिटाने के लिए लगाई है। सीसीटीवी में बदमाश तीन बॉक्स लेकर एक कार से जाते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस के पास बस एकमात्र यही प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *