सोमेश्वर : मादा गुलदार का शव मिला, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, कराया शवदाह

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर यहां ग्राम रोदपुर में एक गुलदार मृत अवस्था में मिला। वन विभाग के कार्मिकों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर…

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर

यहां ग्राम रोदपुर में एक गुलदार मृत अवस्था में मिला। वन विभाग के कार्मिकों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर उसका दाह कर दिया है। हालांकि यह ज्ञात नही हो सका है कि उसकी मौत किस वजह से हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस ग्रामीणों ने ग्राम सभा रोदुपर कुजरतो में एक गुलदार को मृत अवस्था में देखा और सूचना फोन पर वन रोगा भूपाल सिंह को दी। जिसके बाद वन दरोगा घटनास्थल पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लिया गया। आज पशु चिकित्साधिकारी सोमेश्वर डॉ. श्वेता यादव तथा पशु चिकित्साधिकारी हवालबाग ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान पाया गया कि इस मादा गुलदार की लम्बाई 1.95 मीटर ऊँचाई 0.65 मीटर तथा उम्र लगभग 3 वर्ष है। उसके सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं। आज वन क्षेत्राधिकारी विशन लाल आर्या, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता यादव, पशुचिकित्साधिकारी हवालबाग डॉ. करन गुप्ता, वन दरोगा दीवान सिह बजेटा, वन दरोगा भूपाल सिह मियां, माली नन्दन गिरी व रेंज कार्यालय श्रमिक गोविन्द सिह बोरा की मौजूदगी में मृत गुलदार के शव का दहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *