कोरोना ब्रेकिंग : पचास हजारी हुआ कोरोना, किस जिले में कितनों ने तोड़ा दम, देखेें विस्तृत रिपोर्ट

देहरादून। कोरोना उत्तराखंड में पचास हजारी हो ही गया। आज 503 नए संक्रमितों के सामने आने के साथ ही महामारी ने यह नया रिकार्ड छुआ…

देहरादून। कोरोना उत्तराखंड में पचास हजारी हो ही गया। आज 503 नए संक्रमितों के सामने आने के साथ ही महामारी ने यह नया रिकार्ड छुआ है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 50062 हो गई है। आज 12 लोगों ने अलग अलग चिकित्सालयों में दम भी तोड़ा। आज 8?919 लोग स्वस्थ् होकर घर भी लौटे। अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 8076 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।


अल्मोड़ा में आज कोई भी कोरोना संक्रमित ट्रेस नहीं हुआ। इस जिले में अब तक 1543 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। बागेश्वर में आज 13 नए मरीज सामने आए बताए गए हैं। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 654 हो गया है। चमोली में आज 4 नए मरीजों के साथ जिले का कुल आंकड़ा 1091 हो गया है। चंपावत जिले में आज दस मरीजों के साथ जनपद का कुल आंकड़ा 848 हो गया। देहरादून में आज 142 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 13474 हो गया। हरिद्वार में आज 99 नए ट्रेस किए गए कोरोना रोगियों के साथ कुल आंकड़ा 9636 हो गया। नैनीताल में आज मिले 71 नए कोरोना संक्रमितों के साथ यहां का कुल आंकड़ा 6031 तक जा पहुंचा है। पौड़ी में आज मिले 16 नए मरीजों के साथ जिले का कुल आंकड़ा 2040 हो गया है। पिथौरागढ़ में आज 3 नए कोरोना रोगी मिले। इस प्रकार जिले में अब तक 1086 रोगी मिल चुके हैं। रुद्रप्रयाग में आज सात नए रोगियों के साथ कुल आंकड़ा 728 हो गया। टिहरी में आज 74 नए रोगी मिले और इस प्रकार इस जिले में अब तक 2438 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। यूएस नगर में आज 32 नए रोगियों के साथ कुल आंकड़ा 8428 तक जा पहुंचा हैं और उत्तरकाशी में आज 34 नए रोगियों के साथ कुल आंकड़ा 2065 पहुंच गया।


आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना रोगियों ने दम भी तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में 2, हिमालयन इंस्टीट्यूट जौली ग्रांट में दो, दून के महंत इंद्रेश चिकित्सालय में एक, मिलेट्री हास्पिटल रुड़की में एक, राम कृष्ण मिशन हास्पिटल हरिद्वार में एक, उधम सिंह नगर जिले में एक, एसटीएच हल्द्वानी में दो और एचएनबी बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। इस प्रकार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 648 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *