आग ने लील लिया सब कुछ, BSNl No मोबाइल, NO इंटरनेट, ठप हुई सेवा

✒️ वैकल्पिक नेटवर्क न होते तो देश-दुनिया से कट जाती जनता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में गत देर रात लगी आग…

✒️ वैकल्पिक नेटवर्क न होते तो देश-दुनिया से कट जाती जनता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में गत देर रात लगी आग के बाद से एक दिन से अधिक का समय बीतने के बावजूद बीएसएनएल की सेवा सुचारू नहीं हो सकी है। बीएसएनएल सेवा यहां पूरी तरह से ठप पड़ी है और मोबाइल व इंटरनेट सेवा का आम जनता उपयोग नहीं कर पा रही है। हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य प्राइवेट कंपनियों के डाटा प्लान के तहत इंटरनेट सेवाएं चल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात्रि अचानक एडम्स के निकटवर्ती बीएसएनएल दफ्तर में आग लगने के बाद बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने के कुछ ही देर बाद बीएसएनएल के चार जोन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ की सेवाएं ठप हो गई थी और समाचार लिखे जाने तक सेवाएं सुचारू नहीं हो सकी हैं। बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बाधित होने के चलते आज ब्राड बैंड व मोबाइल डाटा भी काम नहीं कर रहे हैं। जिस कारण कंपनी के उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बाधित होने का व्यापक असर देखा जा रहा है। दफ्तरों में जहां भी बीएसएनएल के सर्वर लगे हैं आज वहां कार्य प्रभावित रहा। सरकारी और प्राइवेट दोनों कार्यालयों में सेवा बाधित होने का असर देखा गया।

इधर पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि बीएसएनल एक्सचेंज में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व में फायर टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और बीएसएनल एक्सचेंज में लगी भीषड़ आग को दो मोटर फायर इंजन द्वारा चार होजरील फैलाकर बुझाना प्रारम्भ किया गया।

आग बीएसएनएल एक्सचेंज के प्रथम तल व दितीय तल पर लगी थी, जिसमें सर्वर रुम व अन्य मशीनों में थी। आग भीषण होने के कारण अत्यधिक धुआ होने से फायर कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों द्वारा 06 बार मोटर फायर इंजन में पाताल देवी जल संस्थान से पानी भरकर लाया गया। अंततः अल्मोड़ा पुलिस फायर कर्मियों के कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। इस अग्निकाण्ड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *