अग्निकांड: बेकरी में लगी आग, सारा सामान खाक

सीएनई रिपोर्टर, कांडा(बागेश्वर)कांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावतसेरा मोटरमार्ग पर स्थित एक बेकरी में सोमवार की रात किसी समय आग लग गई। बेकरी स्वामी को…

सीएनई रिपोर्टर, कांडा(बागेश्वर)
कांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावतसेरा मोटरमार्ग पर स्थित एक बेकरी में सोमवार की रात किसी समय आग लग गई। बेकरी स्वामी को इसकी भनक मंगलवार सुबह उस वक्त लगी, जब वह इसे खोलने के लिए आए। इसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को दे दी है। पीड़ित के अनुसार उसे दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। भरत बोरा ने बताया कि रावतसेरा मार्ग पर उनकी ब्रेकरी है। सोमवार की सायं काम करने के बाद वह अन्य दिनों की तरह अपने घर चला गया। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आया तो पाया कि ब्रेकरी के अंदर आग लगी हुई है तथा उपकरण व वहां रखा सामान जल कर राख हो गया था। ब्रेकरी के सुनसान स्थान पर होने के कारण रात में किसी को आग लगने की जानकारी नहीं हो सकी। यदि समय पर रात को इसकी जानकारी मिलती तो आग से हुए नुकसान को कम किया जा सकता था।

इधर भरत सिंह बोरा ने बताया कि उसने कर्ज लेकर यह कार्य प्रारंभ किया था अब आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने आग से खाक हुई ब्रेकरी का निरीक्षण किया तथा राजस्व पुलिस को इसकी सूचना दी है। राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *