बड़ी खबर : उत्तराखंड में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, स्कॉटलैंड आयी युवती मिली पॉजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में ओमीक्रोन का पहला पॉजिटिव केस पाया गया है। ओमीक्रोन पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य…

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में ओमीक्रोन का पहला पॉजिटिव केस पाया गया है। ओमीक्रोन पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती गत आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची, जिसके सैंपल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटीव पाया गया। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची थी।

महानिदेशक ने जानकारी दी कि सीएमओ कार्यालय के आइडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच के लिए एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया है, जिसके उपरांत युवती घर पर ही आइसोलेट हो गयी। युवती को जिला आइडीएसपी यूनिट द्वारा 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने तथा होम आइसोलेशन के कड़े निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

महानिदेशक ने बताया कि युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गयी है और जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा उसके माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है।

उत्तराखंड : UKPSC की इस भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

महानिदेशक डॉ. तुप्ति बहुगुणा ने यह भी बताया कि एसआरएल लैब को युवती के सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि ओमीक्रोन वेरियेंट को अलग किया जा सके। युवती में ओमीक्रोनन वेरियेंट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आइडीएसपी यूनिट की ओर से भी कर दी गयी है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने देहरादून में ओमीक्रोन से ग्रसित पहले केस के मिलने पर आम जनता से अपील की है कि वह घबराए नहीं सतर्कता एवं सावधानी के साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नियमित रूप से करते रहें।

सीएम धामी की उंगली में फैक्चर, डॉक्टरों ने चढ़ाया पलास्टर, क्रिकेट खेलते वक्त हुए थे चोटिल

उन्होंने राज्य के नागरिकों से यह भी अपील की कि घर से बाहर निकलने पर सदैव मास्क लगायें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे तथा आपसी संपर्क में दूरी बनाये रखने के व्यवहार को बनाये रखें। महानिदेशक ने सभी लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाने के लिए भी अनुरोध किया है।

हल्द्वानी : डहरिया निवासी व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद मौत को लगाया गले, फंदे से लटक दी जान

Uttarakhand : ‘अंकल’ कहे जाने पर भड़का दुकानदार, युवती को बेरहमी से पीटा

IAS राकेश कुमार को बनाया गया उत्तराखंड लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष

खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *