बागेश्वर : वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में एसपी समेत पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही वैक्सीन की पहली डोज

बागेश्वर। वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में जनपद बागेश्वर में पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाये…

बागेश्वर। वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में जनपद बागेश्वर में पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज तहसील परिसर बागेश्वर में बने कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, किसी को किसी भी तरह से घबराने की जरूर नहीं है। पुलिस के सभी जवानों तथा आम जनता को टीका लगाने में किसी भी प्रकार का संकोच नहीं करने की अपील की गयी।

बागेश्वर : चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला, गांव में शोक की लहर

वैक्सीनेशन के दौरान बिपिन चन्द्र क्षेत्राधिकारी बागेश्वर, डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर सहित पुलिस कार्यालय/कोतवाली बागेश्वर/शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा तहसील परिसर बागेश्वर के कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 का टीका लगवाया गया। इसके साथ ही पुलिस के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

चमोली आपदा : लापता पुलिसकर्मी चौधरी का कर्णप्रयाग में अलकनंदा से शव बरामद

‘राम तेरी गंगा मैली’ के अभिनेता राजीव कपूर का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *