नई दिल्ली। मजदूर दिवस के अवसर पर देशभर के समस्त लोगों के लिए लॉकडाउन के चलते अच्छी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के आने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई जो सुबह 4:30 बजे झारखंड से तेलंगाना तक चली। 24 कोच वाली ट्रेन में कुल 1225 सवारियां मौजूद थे। आमतौर पर एक कोच में 72 सवारियां होती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक कोच में 54 सवारियों रखी गई थी, कोचों में सभी सवारियों की स्क्रीनिंग की गई थी। तथा अन्य राज्यों में भी आपसी सहमति के बाद बसों के द्वारा भी प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।
लॉकडाउन के बाद आज चली पहली ट्रेन, जानिए कहां से कहां तक चलेगी यह ट्रेन…
RELATED ARTICLES