बागेश्वर ब्रेकिंग : सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर साढ़े पांच लाख ठगने वाला गाजियाबाद से गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट थाना पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर सूबेदार मेजर को साढ़े पांच लाख रुपये का चूना लगाने वाले ठग को…

बागेश्वर। कपकोट थाना पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रिटायर सूबेदार मेजर को साढ़े पांच लाख रुपये का चूना लगाने वाले ठग को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को बीथी(पोथिंग) निवासी रिटायर्ड सुबेदार मेजर भूपाल सिंह गढ़िया, ने कपकोट थाने में तहरीर दी थी कि मोबाईल टाॅवर लगाने के नाम पर पवन कुमार नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 5,66,240 रूपये की धोखाधड़ी की है। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले की जांच शामा चौकी प्रभारी एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता के सुपुर्द की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार अथक प्रयासों आरोपी के सम्बन्ध में सर्विलांस सैल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कल आरोपी प्रदीप कुमार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
सूबेदार मेजर गडिया ने बताया कि मेरे पास नवम्बर 2020 में पवन कुमार नाम से एक पत्र आया था, जिसमें दो मोबाइल नंबर भी दिये गए थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : रिश्ते के भाई ने ही मारकर जंगल में जला दी भाई की लाश, सड़े गले अधजले अंग बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल नंबर पर काल करने पर उन्होंने अपना नाम व पता बताया तथा गांव में टावर लगाने के लिये पंजीकृत डाक से 3500 रुपये जमा करने को कहा। उसके साथ हुई बातों में आकर गड़िया ने 3500 रुपये उसके खाते में जमा कर दिये तथा उसके बाद समय-समय पर पवन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा टावर लगाने के नाम पर पैसों की मांग करता रहा और गड़िया उसके खाते में रुपये डालते रहे।

देखिए रूद्रपुर महापंचायत में क्या बोले राकेश टिकैत, क्या किया ऐलान


पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 50,000 रूपये एवं तीन एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।
दरअसल ठग का असली नाम प्रदीप कुमार है। 38 वर्षीय प्रदीप यूपी के औरेया जिले के तुर्कीपुर का रहने वाला है। उम्र- 38 वर्ष।
पुलिस की टीम में शामा चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मेहता, कपकोट थाने के आरक्षी शंकर सिंह,एसओजी के आरक्षी इमरान खान व सर्विलांस सेल के चन्दन राम कोहली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *