इज्जतनगर मंडल में सभी ट्रेनों के लिए उपलब्ध कराए गए फॉग सेफ डिवाइस

बरेली। संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचलन इज्जतनगर मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस निमित्त रेल टैक का नियमित अनुरक्षण एवं सिगनलों की सतर्कतापूर्वक जांच सत्त…

बरेली। संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचलन इज्जतनगर मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस निमित्त रेल टैक का नियमित अनुरक्षण एवं सिगनलों की सतर्कतापूर्वक जांच सत्त प्रक्रिया के रूप में की जाती है। शरद ऋतु एवं कोहरे को ध्यान में रखकर संरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के निर्देशानुसार सुनियोजित कार्ययोजना के तहत अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। रेल ज्वाइंट्स तथा जागल्ड फिश प्लेटों के बोल्ट होल का परीक्षण एवं ल्यूब्रीकेशन किया जा रहा है। एलडब्लूआर एवं सीडब्लूआर की डिस्टेसिंग के साथ ही रेल पथ की सभी खामियों को दूर किया जा रहा है। सुचारु ट्रेन संचलन में कोहरा एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है इस समस्या से निपटने के लिए इज्जतनगर मंडल ने सभी इंजनों पर फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पटाखा सिगनल की आपूर्ति भी की जा चुकी है। सिगनल साइटिंग बोर्ड पर टैक के आर-पार लाइम मार्किंग (चूने की मार्किंग) की जा चुकी है। सिगनल साइटिंग बोर्ड, डब्लूएल बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट, समपारों के लिफ्टिगिं बैरियर पर पीले/काले ल्यूमिनस स्ट्रिप की व्यवस्था स्पष्ट दृश्यता हेतु की जा चुकी है। कोहरे में कार्य करने वाले फॉग सिगनल मैनों को पुनः प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्टेशन मास्टर वीटीओ के माध्यम से पर्याप्त दृश्यता की जांच करेंगे। कोहरे के मौसम में ट्रेन के एसएलआर में उपलब्ध लाल बत्ती के स्थान पर अनुमोदित डिजाइन की फ्लैशर टेल लाइट वाली लाल एलईडी लाइट तथा फ्लैशिंग टेल लैम्प का उपयोग किया जा रहा है।

संरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा नियमित अन्तराल पर संरक्षा अभियान के तौर पर फुट प्लेटिंग, औचक निरीक्षण, रात्रि निरीक्षण कर कर्मचारियों को तत्पर एवं सतर्क रहने हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *