Corona Alert : जारी हुआ ट्वीट”, Flights are available भारत छोड़ें विदेशी नागरिक”, भारत में टिके रहना खतरनाक

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर विदेशों की तमाम सरकारें भी नजर रखे हुए हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नही…

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर विदेशों की तमाम सरकारें भी नजर रखे हुए हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नही करने और जो भारत में हैं उनको तत्काल भारत छोड़ देने की सलाह दी है। विदेश विभाग ने ट्वीट किया है कि, ‘भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण चिकित्सीय देखभाल के संसाधन बेहद सीमित हैं। भारत छोड़ने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए। अमेरिका के लिए रोज चलने वाली उड़ानें और पेरिस तथा फ्रैंकफर्ट से होकर आने वाली उड़ानें उपलब्ध हैं।’

Big Breaking : बारात को विदा कर रही दुल्हे की मां की हृदयघात से मौत, पल भर में मातम में बदली शादी की खुशियां

इधर नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सभी तरह की चिकित्सीय देखभाल बेहद सीमित हो रही है।’ दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘भारत में कोविड-19 के नए मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है। कई स्थानों पर कोविड-19 जांच का बुनियादी ढांचा बाधित हो गया है।’ इसमें कहा गया है, ‘अस्पतालों में कोविड-19 और गैर कोविड-19 मरीजों के लिए चिकित्सा सामान, ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी हो गई है।’ कुछ शहरों में जगह न होने के कारण अमेरिकी नागरिकों को अस्पतालों में भर्ती करने से इनकार करने की खबरें हैं। अतएव अमेरिकी नागरिक तत्काल भारत छोड़ दें, क्योंक यहां के हालात रूकने लायक नही हैं।

Breaking News : अपने बेटे से मिलने उत्तराखंड आये पूर्व डीजीपी की कोरोना से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *