लालकुआं ब्रेकिंग: अवैध खनन रोकने को वन विभाग ने श्रीलंका टापू का मुख्य मार्ग खोद डाला, ग्रामीण कर रहे विरोध

लालकुआं। इस उप मंडल के अंतर्गत आने वाले श्रीलंका टापू के रास्ते से उप खनिज की अवैध तस्करी की शिकायतों पर कार्रावाई करते हुए वन…

लालकुआं। इस उप मंडल के अंतर्गत आने वाले श्रीलंका टापू के रास्ते से उप खनिज की अवैध तस्करी की शिकायतों पर कार्रावाई करते हुए वन विभाग की टीम ने आज खाई खोदने का काम प्रारंभ कर दिया। वन विभाग की टीम ने इस गांव को जाने वाले रास्ते पर खुदाई शुरू की तो ग्रामीण हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने वन विभाग की टीम का विरोध करना शुरू दिया, हालांकि अभी विभागीय टीम मौके पर ही डटी है, और ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि विभाग ने जेसीबी मशीन से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग को ही खोद डाला। अब इस मार्ग से सिर्फ दो पहिया वाहन की श्रीलंका टापू जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग की ही खुदाई हो जाने से ग्रामीण अंदर ही फंस जाएंगे। ग्रामीणों ने कहा है कि इस मामले को लेकर वे प्रभागीय वनाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक से भेंट करेंगे।

दरअसल हाल ही में डीएफओ के निरीक्षण के दौरान श्रीलंका टापू को जाने वाला यह रास्ता उनकी नजर में आया था। गौला नदी से गुजरने वाले इस रास्ते से उपखनिज की तस्करी की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने इस मार्ग को बंद करने के निर्देश दिए थे। आज वन दरोगा हेम जोशी के नेतृत्व में आरक्षी पान सिंह मेहता और नीरज रावत जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क की खुदाई शुरू कर दी। इस पर ग्रामीणों ने रास्ता बंद करने का विरोध किया। विरोध करने वालों में धरम सिंह कोरंगा, उमेश मेहरा, लाल सिंह, हरीश मेहरा, मंगल सिंह, हीरा सिंह, चंचल सिंह, राम सिंह व दरपान सिंह आदि शामिल हैं।

आज सुनिए महाबीर रवाल्टा की कहानी प्रतिशोध, हिला कर रख देगी आपको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *