शान्तिपुरी : अवैध तरीके से लिफ्ट ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने किया सीज

शान्तिपुरी। शान्तिपुरी क्षेत्र में शनिवार को पट्टे की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से खेत खोदने की सूचना मिलने पर डौली रेंज लालकुंआ…

शान्तिपुरी। शान्तिपुरी क्षेत्र में शनिवार को पट्टे की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से खेत खोदने की सूचना मिलने पर डौली रेंज लालकुंआ के गस्ती दल द्वारा शांतिपूरी नंबर 4 में छापा मारकर अवैध में लिफ्ट स्वराज ट्रैक्टर वाहन पंजीकरण संख्या UK04 X 5175 बिना रॉयल्टी 50 कुंतल रेता के अवैध अभिवहन करने पर मय ट्रॉली मौके पर पकड़ लिया।

डौली रेंज की गस्ती दल को मौके पर पहुंचता देख वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन को विभागीय संसाधनों ने लालकुंआ वन परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक व स्वामी के विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा वन उपज की अवैध निकासी की जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त कार्यवाही की है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा कुलदीप पांडेय, साहिद बेग, प्रेम कुमार, विकी वनकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *