बागेश्वर ब्रेकिंग : बिना अनुमति के वन भूमि में काट दी सड़क,फारेस्टर व फारेस्ट गार्ड निलंबित

बागेश्वर। जनपद में बिना अनुमति के ही सड़क काट डाली गई ।प्रभागीय वनाधिकारी मयंक झा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से…

खबरदार! अगर पालतू गौवंशीय पशु आवारा छोड़े, तो चालानी कार्यवाही तय


बागेश्वर। जनपद में बिना अनुमति के ही सड़क काट डाली गई ।प्रभागीय वनाधिकारी मयंक झा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित वन दरोगा व वन रक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पगना- चनबौड़ी मोटर मार्ग का निर्माण पीएमजीएसवाई द्वारा किया जा रहा था। जो कि पूर्ण हो गया। इस मार्ग को ग्रामीणों ने कठपुड़िया- सेराघाट मोटर मार्ग में मिलाने की मांग की तो ठेकेदार ने वन भूमि में ही बिना अनुमति के अवशेष काम के लिए लगभग 300 मीटर वन भूमि में खनन करके सड़क का निर्माण कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही प्रभागीय वनाधिकारी मयंक झा ने मामले की जांच की और खुद निरीक्षण किया।

उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस मामले में वन दरोगा गणेश प्रसाद व वन रक्षक दीपक नौटियाल को निलंबित कर दिया है। डीएफओ ने बताया कि सड़क किसने व किसके आदेश से काटी गई इसकी जांच की जाएगी तथा जो नाम सामने आएगा उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *