नालागढ़ : पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने किया पंजैहरा में सेवा केंद्र का उद्धघाटन

पवन कोशल नालागढ़। नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत पंजैहरा में नव निर्माण सेवा केंद्र ग्राम पंचायत पंजैहरा का पूजा अर्चना करके…

पवन कोशल

नालागढ़। नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत पंजैहरा में नव निर्माण सेवा केंद्र ग्राम पंचायत पंजैहरा का पूजा अर्चना करके उद्धघाटन किया। उनके साथ नालागढ़ के उप मंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुजर पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने मौजूद जनता की समस्याओं को भी सुना। कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों, सड़कों और बिजली, पानी के कार्यों को 75% तक पूरा कर लिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोलां वाला में और सोबनमाजरा में नए ट्यूवैल लगा दिए जाएंगे और कोलां वाला तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत करवा दिए गए हैं और उसके कार्य को भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। सोबनमाजरा के ट्यूबैल के बिजली के कनेक्शन को करवा दिया गया है और अब इसके चालू होने से जनता को सिंचाई के लिए बहुत लाभ होगा।

सोवन माजरा के तलाब का भी सौंदर्यीकरण के लिए भी धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा और इसके कार्य को जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से चहुंमुखी विकास हो रहा है। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को पक्का किया जा रहा है और बिजली की आपूर्ति को पूरा करने के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी बस्ती बिना बिजली के कम वोल्टेज से ना बचे। वहीं सिंचाई और पेय जल योजना के तहत जनता को पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है।

इस मौके उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर पंचायत के प्रधान हरमेश चौधरी, उप प्रधान हाकम चौधरी, नायब तहसीलदार तुलसी राम, पंचायत के सभी वार्ड पंच, सभी आए हुए पंचायत सचिव, ज्ञान ठाकुर, प्रधान विमल कुमार चौधरी, केशवा नन्द शर्मा, दलवीर सिंह, भाग सिंह चौहान, इन्द्र सिंह, लजा राम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नालागढ़ : चार साल से नहीं गए परिचालक ड्यूटी पर, राजन वर्मा ने उठाई कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *