HomeBreaking Newsबड़ी खबर : यहां मिला हल्द्वानी के लापता व्यापारी पवन कन्याल का...

बड़ी खबर : यहां मिला हल्द्वानी के लापता व्यापारी पवन कन्याल का शव

हल्द्वानी। आज शुक्रवार को ज्योलिकोट के जंगल में पिछले एक माह से लापता हल्द्वानी के व्यापारी पवन कन्याल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि पुलिस शव का डीएनए व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन पवन के परिजनों ने शव की शिनाख्त कद काठी व कपड़ो से कर दी है। पुलिस मामले आगे की कार्यवाही कर रही है। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : चंपावत से पिथौरागढ़ आए थे चचेरे भाई की शवयात्रा में, लेकिन क्या पता था कि यहां ले डूबेगा काल

गौरतलब है कि हल्द्वानी के सुभाष नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पवन कन्याल 16 अगस्त को अपने ट्रांसपोर्ट जाने की बात कह कर घर से कार से निकले थे लेकिन अगले दिन उनकी कार भुजियाघाट के पास सड़क के किनारे बरामद हुई थी, पवन कन्याल की तलाश के लिए पुलिस एक हफ्ते तक जंगल सहित अन्य जगहों पर खाक छानती रही आखिरकार पवन कन्याल का एक महीने बाद सड़े गले हालत में पहाड़ी से नीचे जंगल में शव बरामद मिला है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, देखिए किस को कहा मिली तैनाती


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments