अल्मोड़ा न्यूज: शादी समारोह के दौरान टूटी मिट्टी की पाल, चार महिलाएं गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत ब्लॉक अंतर्गत अल्मोड़ा—हल्द्वानी मोटरमार्ग के करीब स्थित ग्राम जनता में शादी समारोह के दौरान दोमंजिले भवन का फर्श (पाल)…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत ब्लॉक अंतर्गत अल्मोड़ा—हल्द्वानी मोटरमार्ग के करीब स्थित ग्राम जनता में शादी समारोह के दौरान दोमंजिले भवन का फर्श (पाल) अचानक टूट गया। जिसमें चार महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई। इस कक्ष में शाम बारात घर पहुंचने के बाद दुल्हन के स्वागत में भीड़ जुटी थी और नाच—गाना चल रहा था।
हुआ यूं कि जनता गांव में मोहन सिंह के पुत्र पंकज का विवाह समारोह चल रहा था। बुधवार शाम को दुल्हन के स्वागत में दोमंजिले पुराने मकान के अंदर नाच—गाने का कार्यक्रम चल रहा था। संभवत: कमजोर बल्लियों पर टिकी पाल कमरे मेंं जुटी भीड़ का भार बर्दाश्त नहीं कर सकी। तो अचानक मिट्टी की पाल धंसकर टूट गई। कई लोग पाल टूटने से इस बीच करीब डेढ़ दर्जन से अधिक धड़ाम से भूतल वाले कक्ष में जा पहुंचे। ग्रामीणों में हड़कंप मचा। आनन—फानन में मिट्टी व लकड़ी के मलबे से घिरे लोगों को बाहर निकाला गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई, मगर 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें तत्काल डोली व पीठ के सहारे करीब ढाई किमी दूर मुख्य मोटरमार्ग तक पहुंचाया। जहां आपातकालीन सेवा 108 के जरिये सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने उच्च उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *