Big Breaking Almora : फ्राडिया एजुकेशनल काउंसलर गिरफ्तार, लॉ कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 5 लाख की ठगी, 10 सालों से धन्धा चला रहा था यह धोखेबाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एजुकेशनल काउंसलर बनकर प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एजुकेशनल काउंसलर बनकर प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार गौरी शंकर शाह पुत्र स्वर्गीय बद्रीदास शाह निवासी जौहरी बाजार अल्मोड़ा द्वारा गत 13 जनवरी को कोतवाली अल्मोड़ा में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि अभिषेक मौर्य पुत्र अरविंद कुमार मौर्य निवासी ग्राम जौलहापुर पोस्ट कन्धरापुर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश ने भारती विद्यापीठ लॉ कॉलेज पुणे में उनके बेटे के एडमिशन के नाम पर उनसे 5,05150 रूपये ठग लिये हैं। जिसकी विवेचना उनि रजत सिंह कसाना द्वारा की जा रही थी। इसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा मामले में विवेचक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किये। जिसके बाद पुलिस टीम ने फर्जी काउन्सलर को गिरफ्तार किये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु थाने लाया गया। गहन पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा किया गया फ्राॅड स्वीकार किया गया।

इस तरह हुई ठगी
वादी द्वारा अपने पुत्र का दाखिला भारती विद्यापीठ लाॅ काॅलेज पुणे में कराने हेतु गूगल से नम्बर ढूंढा। प्राप्त नम्बर पर बात करने के उपरान्त एक व्यक्ति से एडमिशन के नाम पर वार्ता हुई। आरोपी अभिषेक द्वारा एजुकेशन काउंसलर बनकर भारती विद्यापीठ लॉ कॉलेज पुणे में वादी के पुत्र का एडमिशन कराने हेतु फाॅर्म फीस देने हेतु कहा गया। जिस पर वादी द्वारा 24 अक्टूबर को सर्वप्रथम 2150 रूपये उसके यूनियन बैंक खाते में डलवाये गये। इसके बार अलग—अलग तिथियों में एडमिशन के नाम पर 1,28000 रूपये डाले गये। इसके बाद वह बच्चे के भविष्य की उज्जवल बनाने हेतु अपनी बातों में फंसाते हुए एवं सीट फुल हो जाने का झांसा देकर ठगने लगा। इसी क्रम में इस फ्राड द्वारा 1,40000 रूपये, 80,000 रूपये तथा 1,55000 रूपये अलग-अलग तिथियों में अपने खाते में कुल- 5,05150 रूपये (पांच लाख पांच हजार एक सौ पचास रूपये) डलवाये गये। रुपये डलवाने के बाद भी वादी के लड़के का एडमिशन न किये जाने एवं पैसे वापस मांगने पर आनाकानी करने पर ठगी का अहसास हुआ एवं कोतवाली आकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया।

यह था अपराध का तरीका-
गूगल एवं फेसबुक पर एडमिशन ओपन के नाम से विज्ञापन प्रचारित किया जाता था। अभियुक्त भारती विद्यापीठ पुणे जो कि इण्डिया का सर्वोत्तम लाॅ काॅलेज माना जाता है का विद्यार्थी रहा है, 2011 से में बीटेक कम्प्लीट किया है। लगभग 10 वर्षों से इसी तरीके से काम करता है तथा पुणे में एक फ्लैट में रहता है।
गूगल एवं फेसबुक पर भारती विद्या पीठ लॉ कॉलेज एवं अन्य कॉलेज में दाखिला हेतु कॉलेज प्रशासन या काउन्सलर बनकर एडमिशन ओपन संबंधित विज्ञापन, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि का प्रचार प्रसार करता है।
एडमिशन कराने हेतु लोग गूगल पर काॅलेजों का नाम सर्च करते हैं तो ठगों द्वारा दिये गये विज्ञापन एवं मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जाता है, ठग द्वारा उन्हें लगातार ईमेल आईडी एवं एडमिशन फॉर्म आदि उपलब्ध कराया जाता है तथा झासे में लेकर इनसे रकम मांगी जाती है। जिससे लोगों की मेहनत की कमाई ठगों की जेब में चली जाती है।

पुलिस टीम पुरस्कृत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एक हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने सभी नागरिकों को सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि नामी काॅलेजो/संस्थानों में दाखिले के नाम पर आन-लाईन ठगी का खेल चल रहा है, कहीं आप भी शिकार न बन जायें। फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें, अधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें। एक गलती से मेहनत की कमाई ठगों की जेब में जा सकती है। यदि कोई ठगी का शिकार हो गये हों तो तत्काल नजदीगी थाना, साईबर सैल को सूचित करें। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि रजत सिंह कसाना व कानि संदीप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *