नालागढ़ ब्रेकिंग : लोगों से लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी, एसडीएम दरबार पहुंचा मामला

नालागढ़ । हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लॉटरी के नाम पर हजारों लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।…

रायते का स्वाद होल्यारों को पड़ा महंगा, 17 लोग पहुंचे अस्पताल

नालागढ़ । हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लॉटरी के नाम पर हजारों लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के लोगों को लॉटरी के नाम पर ठगा जा रहा है। आपको बता दें कि ठगी का शिकार हुए लोगों का कहना है कि वे वाहेगुरु इंटरप्राइजेज नामक एक कंपनी के पास मासिक किश्त जमा कर रहे थे और बदले में कंपनी ने वादा किया था कि उन्हें सामान दिया जाएगा। ठगी का शिकार हुए लोगों का कहना है कि उनकी किश्त 1 साल पहले ही जमा करवा ली गई थी, लेकिन एक साल बीत चुका है ना तो कंपनी उन्हें अब तक कोई सामान दिया गया है और ना ही उनका पैसा वापस किया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी वह कंपनी के लोगों को फोन करते हैं तो वह टालमटोल करते हैं। जिसके चलते ठगी के शिकार हुए लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। ठगी के शिकार हुए लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम नालागढ़ से मिला । एसडीएम नालागढ़ को ठगी के शिकार हुए लोगों द्वारा शिकायत देकर जहां कार्रवाई करने की मांग की गई है, वहीं लोगों ने यह भी गुहार लगाई है कि या तो उनके पैसे वापस किए जाएं या उन्हें सामान दिया जाए।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए ठगी के शिकार लोगों ने कहा है कि वे वाहे गुरु इंटरप्राइजेज के पास किश्तें दे रहे थे और उन्हें की 100रुपये के बदले सामान देने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा है कि किश्त 1 साल पहले ही खत्म हो चुकी थी, लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें ना तो कंपनी द्वारा पैसा दिया गया और ना ही सामान दिया गया है। लोगों ने एसडीम नालागढ़ को शिकायत देकर फ्रॉड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बारे में जब हमने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास 2 शिकायतें आई हैं, जिसमें निजी कंपनी द्वारा लोगों से लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग को जांच के लिए कहा गया है और रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि ऐसी फ्रॉड कंपनियों से बचें। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी फ्रॉड कंपनी उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है तो इस बारे में प्रशासन को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *