Top News : उत्तराखंड में दौड़ा “फ्री बिजली” का करंट ! आप के बाद अब भाजपा—कांग्रेस की भी मुफ्त बिजली देने घोषणा, उत्तराखंड कैबिनेट में प्रस्ताव पेश करने की तैयारी

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही जनता को लुभाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले आने वाले समय में लिये जा सकते…

सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही जनता को लुभाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले आने वाले समय में लिये जा सकते हैं। जिनमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा उत्तराखंड में फ्री बिजली का है, जो इन दिनों खूब चर्चा में भी बना हुआ है। आम आदमी पार्टी ने 300, भाजपा ने 100 तथा कांग्रेस ने पहले साल 100 और दूसरे साल से 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर दी है।

केजरीवाल के ऐलान के बाद शुरू हुई सियासत
ज्ञात रहे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी ‘फ्री बिजली’ का नारा दे दिया है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री देने का वायदा ​आप मुखिया अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं। आप की इस घोषणा से भीतरखाने भाजपा खेमे में खलबली मच चुकी है।

ज्ञात रहे कि इस बीच ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने भी 100 यूनिट मुफ्त में बिजली देने की बात कही थी। सूत्र बता रहे हैं कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी अब जल्द 100 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रस्ताव कैबिनेट में ला सकती। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इधर पूर्व सीएम व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने भी ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहले साल हर परिवार को 100 यूनिट बिजली तो अगले साल से 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी।

हरक सिंह रावत ने मंत्री पद संभालते ही कर दी घोषणा
याद दिला दें कि हरक सिंह रावत जैसे ही ऊर्जा मंत्री बने। उन्होंने सबसे पहले उत्तराखंड की जनता को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही। यानी 100 से 200 यूनिट तक की बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50% बिल का भुगतान देना होगा।

Haldwani : वहशी देवर ने अकेला पा भाभी से किया दुष्कर्म का प्रयास, नहाते वक्त की वीडियो भी बनाई, कोतवाली में मामला दर्ज

13 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
ज्ञात रहे कि प्रदेश में करीब 13 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। यदि इन सभी उपभोक्तओं को वायदे के अनुसार 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है तो यूपीसीएल पर करीब 400 करोड़ सालाना का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Big Breaking – भयानक हादसा : कुएं में गिरे बालक को बचाने के प्रयास में 04 पुलिस कर्मियों, एक ट्रेक्टर सहित 35 लोग कुएं में गिरे, चार की मौत, बचाव कार्य लगातार जारी….

हरीश रावत ने केजरीवाल से किया यह सवाल….
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है, जबकि दिल्ली में उनका दूसरी बार सरकार बनी है और वहां लोगों को केवल 200 यूनिट तक बिजली ही फ्री दी जा रही है, जबकि 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल वसूल किया जाता है। उन्होंने कहा ​कि सच तो यह है कि उत्तराखंड में आप का फ्री बिजली देने का नारा भी सिर्फ चुनावी स्टंट है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *