मौसम का ताजा बुलेटिन जारी – उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने दो घंटे पहले मौसम को लेकर ताजा बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 और…

उत्तराखंड: आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 1 जुलाई तक आया अपडेट

Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने दो घंटे पहले मौसम को लेकर ताजा बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 और 20 अगस्त को उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं 20 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, देहरादून जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है। तथा शेष जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना बताई गई है।

मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कें राजमार्ग में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, इससे मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

आज हल्द्वानी में मौसम सुहावना रहा है, यहां सुबह से ही बारिश का क्रम जारी है। वहीं अल्मोड़ा में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड से बड़ी खबर : अब इस भर्ती परीक्षा की जांच करेगी STF

हल्द्वानी : बरेली के राजमिस्त्री बने तस्कर, लाखों की स्मैक के साथ तीनपानी गौलापुल से दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *