हल्दूचौड़ महाविद्यालय में गांधी जयंती की धूम

मोटाहल्दू। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर…

मोटाहल्दू। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने झंडारोहण, पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके सिद्धांतों, विचारों, राष्ट्र भक्ति, राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलनों में गांधी जी की भूमिका एवं मानव मूल्यों को व्यवहारिक जीवन में अपनाकर महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम ने शास्त्री जी एवं गांधी जी के राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलनों, शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में उनके प्रेरणादायक कार्यों के अतरिक्त कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। यूजीसी नैक प्रभारी डॉ. अजित कुमार सैनी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन सिद्धांतों को आत्मसात, मनन एवं चिंतन करने के लिए प्रेरित करते हुए देश के लिए ‘जय जवान जय किसान’ की उपयोगिता से अवगत कराया।

डॉ. नमिता सामंत ने गांधी जी के जीवन दर्शन एवं मूल्यों के साथ ही शास्त्री जी के जीवन दर्शन एवं सिद्धान्तों से अवगत कराया। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के महाविद्यालय समन्वयक डॉ. सुनील पंत ने देश की आजादी में महापुरुषों के योगदान के साथ ही उनके जीवन मूल्यों से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में ईमानदारी के साथ कथनी और करनी के रूप में पालन करने और हस्त कौशल विकास के साथ ही निजीकरण के विभिन्न आयामों व कारणों और कृषि उपज पर प्रभाव के अतिरिक्त विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का विधिवत संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पांडे ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन परिचय एवं जीवन दर्शन से अवगत कराते हुए किया। चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर राजेन्द्र कुमार सनवाल ने महाविद्यालय में कोरोना कोविड-19 के दृष्टिगत अनुशासन की व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया।

महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर महिला सेल प्रभारी डॉ. रीता दुर्गापाल, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. इन्द्र मोहन पंत, रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. गीता भट्ट, परीक्षा प्रभारी डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. सरोज पंत, चुनाव प्रभारी डॉ. पूनम मियान, डॉ. भारत डोबाल, डॉ. गीता तिवारी, सूचना अधिकारी डॉ. भगवती देवी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. कमला पांडे, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. वसुन्धरा लसपाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, हिमांशु शर्मा, हरीश जोशी, भावना दुम्का, मुन्नी जोशी, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, राकेश कुमार, गणेश दत्त जोशी, जयपाल सिंह, उमाशंकर दुम्का आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

किच्छा : जिलाधिकारी ने दिए बाल श्रम व बाल विवाह रोकने के निर्देश

हल्द्वानी : गोरापड़ाव में नवयुवक से हैवानियत के दो आरोपी गिरफ्तार, केस में पुलिस ने कुकर्म के प्रयास की धाराएं बढ़ाई, पीड़ित के बयानों का इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *