कुख्यात गैंगस्टर—शूटर 02 साथियों संग गिरफ्तार, पति—पत्नी की हत्या की ली थी सुपारी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून हरिद्वार के नव विवाहित जोड़े को जान से मारने के लिए 10 लाख की सुपारी वाले मामले में फरार चल रहा शूटर…


सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

हरिद्वार के नव विवाहित जोड़े को जान से मारने के लिए 10 लाख की सुपारी वाले मामले में फरार चल रहा शूटर पंकज वाल्मीकि दो अन्य साथियों के साथ एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया है। कुख्यात अपराधी पंकज को जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि ने हत्या के निर्देश दिये थे, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और एक बड़ी वारदात पुलिस की सक्रियता से टल गई।

वाल्मीकि गैंग का शूटर पंकज

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के फरार शूटर पंकज को उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून की क्लेमेंनटाउन पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी देहरादून के चंद्रबनी इलाके से हुई है।

बताया जा रहा है कि पौड़ी जेल में बंद गैंगस्टर नरेंद्र वाल्मीकि जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा था। पंकज उसका भरोसेमंद शूटर है, जो नरेंद्र के एक इशारे पर किसी का भी काम तमाम कर दिया करता है। एसटीएफ के अनुसार नरेंद्र वाल्मीकि ने जेल से ही पंकज को हरिद्वार के एक नवविवाहित जोड़े को जान से मारने के लिए कहा था। उसे निर्देशित किया गया था कि जब यह जोड़ा कोर्ट पहुंचे तो उन्हें शूट कर दिया जाये। पुलिस और एसटीएफ की सतर्कता के चलते उसका यह प्लान फेल हो गया।

नरेंद्र वाल्मीकि सहित तीन शूटर किसी वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही यह लोग एसटीएफ के शिकंजे में आ गये। आरोपियों में नीरज पंडित, निवासी हरियाणा, सचिन निवासी मुजफ्फरनगर और अंकित, निवासी सहारनपुर शामिल हैं। तीनों के खिलाफ पहले से गैंगस्टर में मामले दर्ज हैं।एसटीएफ का कहना है कि जांच में यह बात भी सामने आयी है कि नरेंद्र वाल्मीकि ने जेल से ही हरिद्वार के नवविवाहित जोड़े और 02 अन्य लोगों को भी मारने की 10 लाख की सुपारी ली थी।

वहीं एसटीएफ को पता चला कि राजकुमार त्यागी, निवासी ग्राम काशीपुर, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार और नीरज त्यागी निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ने ही नवदंपति जोड़े की हत्या के लिए सुपारी दी थी। एसटीएफ ने पति-पत्नी की सुपारी देने पर राजकुमार और नीरज त्यागी को भी मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पंकज हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पंकज की काफी लंबे समय से तलाश थी। बताया गया है कि पंकज ही नरेंद्र वाल्मीकि का मुख्य शूटर है।

पंकज पर हत्या, जानलेवा हमला, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे यूपी और उत्तराखंड में पहले से ही दर्ज हैं। हालांकि नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के कई अन्य फरार सदस्यों की भी तलाश चल रही है। ​पंकज की मदद से उम्मीद है जल्द ही वह भी सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *