मोटाहल्दू न्यूज : उत्तरायणी कौतिक संस्था हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन सुलेख प्रतियोगिता में गरिमा और त्रिशाल ने मारी बाजी

हल्दूचौड़़। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (उत्तरायणीकौतिक हल्दूचौड़) द्वारा हिंदी पखवाड़े में विभिन्न वर्गों के साथ ही कक्षापांच तक जूनियर वर्ग हेतु आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता…

हल्दूचौड़़। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (उत्तरायणी
कौतिक हल्दूचौड़) द्वारा हिंदी पखवाड़े में विभिन्न वर्गों के साथ ही कक्षा
पांच तक जूनियर वर्ग हेतु आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित सुलेख प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मेंं गरिमा गोस्वामी केवी मुुक्तेश्वर एवं जूनियर वर्ग में त्रिशाल बोरा केवी मुक्तेश्वर ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया है।
यहां हल्दूचौड़ स्थित कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा हिन्दी पखवाड़े में विभिन्न वर्ग हेतु आयोजित आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुलेख प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मेंं गरिमा गोस्वामी कक्षा 12 केवी मुुक्तेश्वर प्रथम स्थान, एकता चंदोला एम एस सी द्वितीय वर्ष व कीर्ति महतोलिया कक्षा बारह दूसरे स्थान पर रहे एवं गौरव जोशी बी काम प्रथम वर्ष व अंजली शास्त्री कक्षा सात केवीं मुक्तेश्वर क्रमश तीसरे स्थान पर रहे। वही जूनियर वर्ग कक्षा पांच तक आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में त्रिशाला बोरा कक्षा पांच केवी मुक्तेश्वर प्रथम, काव्या गुणवन्त कक्षा तीन एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्द्वानी व भूमिका सुठॉ कक्षा पाँच चिल्ड्रन एकेडमी हल्दूचौड़ दूसरे स्थान पर रही वही अर्णव नयाल कक्षा चार केवी मुक्वेश्वर तीसरे स्थान पर रहे। वही इस प्रतियोगिता को सफल बनाए जाने मेंं खेल प्रशिक्षक देवेश गुणवंत डीपीएस स्कूल के हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षक प्रेम सिंह ,एकता चंदोला ,भावना भट्ट के सहयोग से संपन्न हुआ वही संस्था के अध्यक्ष दिनेश पांडे एवं उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, भोला कफल्टिया, त्रिभुवन उप्रेती व विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र अधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं दी कल को हमारी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता है वाद विवाद प्रतियोगिता में हर वर्ग के लोगों को प्रतिभाग करने का निशुल्क मौका मिलेगा। वही संस्था की ओर से सभी भाग्यशाली विजेताओं को ट्राफी के अलावा नकद उपहार भी दिया जाएगा। वही संस्था के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने सभी को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *