मोटाहल्दू ब्रेकिंग: मोतीनगर रेलवे फाटक के गेटमैन को बंधक बनाकर पीटा, आरोपी फरार, रेलवे मजदूर यूनियन में रोष

मोटाहल्दू। लालकुआं हल्द्वानी के मध्य गेट संख्या 48 एसी मोतीनगर में देर रात अज्ञात लोगों ने ड्यूटी में तैनात रेलवे गेटमैन के साथ उसे बंधक…

मोटाहल्दू। लालकुआं हल्द्वानी के मध्य गेट संख्या 48 एसी मोतीनगर में देर रात अज्ञात लोगों ने ड्यूटी में तैनात रेलवे गेटमैन के साथ उसे बंधक बनाकर मारपीट की , आरोप है कि हमलावर कार में आए थे और जान से मारने की धमकी देते हुए कार से ही फरार हो गए।
ब्रेकिंग न्यूज: किसान आंदोलन में घुसपैठिये का उत्तराखंड कनेक्शन, पुलिस के पास पहुंचते ही अपनी पुरानी बात से मारी पलटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 10. 50बजे पर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की रवानगी को लेकर गेटमैन राकेश कुमार ने गेट बंद कर दिया था। तभी एक आइटन कार संख्या यूके 06 एएक्स 5027 में सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे गेट खोलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर युवकों ने उससे विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी।

रेलवे गेट में कार्य को लेकर रखे गए डंडे से ही युवकों द्वारा गेटमैन पर हमला कर दिया गया। जिसकी सूचना घायल गेटमैन राकेश कुमार ने स्टेशन मास्टर हल्द्वानी को दी । देर रात आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। आज प्रातः रेलवे पुलिस द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में राकेश कुमार की ओर से तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
ब्रेकिंग न्यूजः बेसमेंट में टैंट हाउस का था गोदाम, वहीं आग सेंक रहे थे दो परिवार, लग गई आग, दो बच्चे जिंदा जले, तीन बड़े गंभीर

वही , पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन काठगोदाम शाखा के पदाधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, अमित कुमार व सुरेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी ली। लालकुआं पीडब्ल्यूएल प्रशांत से बात की। उन्होंने मंडल मंत्री इज्जत नगर को घटना की जानकारी दे दी है। साथ ही उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है। काठगोदाम शाखा के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने आरपीएफ व रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *