उपलब्धि : अल्मोड़ा के खनूली गांव के गिरीश बने भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के निदेशक, गांव में खुशी की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम खनूली निवासी गिरीश चंद्र खनूलिया को भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के निदेशक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम खनूली निवासी गिरीश चंद्र खनूलिया को भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के निदेशक बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उनके उच्च पद पर आसीन होने से उनके गृह क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मेहनत के बल पर आगे बढ़े गिरीश चंद्र खनूलिया ने उच्च पद तक पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि खनूली गांव निवासी स्व. हरिदत्त खनूलिया के पुत्र गिरीश चंद्र खनूली इससे पहले विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में भी जिम्मेदार पदों का दायित्व निभा चुके हैं। उनके पिता स्व. हरिदत्त खनूलिया शिक्षक थे। गिरीश चंद्र खनूलिया की प्रारंभिक शिक्षा द्वाराहाट क्षेत्र में रहकर ही हुई। गिरीश अपने 6 भाई—बहिनों में तीसरे पुत्र हैं। जैसे ही उनके निदेशक बनने की भनक लगी, तो गांव में खुशी की लहर फैल गई। गिरीश की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि जगदीश चंद्र पाण्डे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पाण्डे, धीरज उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, हेमा खनूलिया, हरीश उपाध्याय, पूरन खुल्बे, तारा दत्त पाण्डे, महेश उपाध्याय, नवीन खुल्बे, भीम सिंह विपिन पाण्डे, हुकुम सिंह समेत क्षेत्र के कई लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *