रुद्रपुर। आवास विकास क्षेत्र के जगतपुरा कालोनी में अपने दो अन्य भाइयों के साथ मामा के घर रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। उसकी मां की मौत के बाद पिता ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ जगतपुरा में अपने मामा के घर पर रहती थी। कल रात उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। लड़की का नाम कंचन बताया जा रहा है। वह अपने मामा मदन लाल के घर पर रहती थी।