सीएनई की अनूठी पहल: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और जीतिए हर सप्ताह 2500 रुपये का कैश प्राइज

हल्द्वानी। कोरोना के खौफ के साये के बीच घरों में अपने दिन काट रहे युवा, विद्यार्थियों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सीएनई मीडिया हाउस ईनामी…

हल्द्वानी। कोरोना के खौफ के साये के बीच घरों में अपने दिन काट रहे युवा, विद्यार्थियों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सीएनई मीडिया हाउस ईनामी प्रतियोगिता लेकर आया है। इससे लोग घर बैठे अपना ज्ञान तो सुधारेंगे ही कैश प्राइज जीतने का अवसर भी उन्हें मिलेगा।
सीएनई मीडिया हाउस के निदेशक दीपक मनराल ने बताया कि प्रतियोगिता सात दिन तक चलेगी। इसमें प्रतिदिन रात 12 बजे एक सवाल सीएनई यानी क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस के न्यूज पोर्टल पर सबसे उपर अपलोड किया जाएगा। यह सवाल 24 घंटे यानी अगले दिन रात बारह बजे तक दिखाई पड़ेगा।
प्रतियोगिता के विज्ञापन पर क्लिक करके प्रतियोगी आगे के पृष्ठ पर जा सकते हैं। जहां शर्तें व अन्य उपयोगी जानकारी व उस दिन का सवाल दर्ज होगा। आपको जवाब के लिए दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प चुनना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगी को दिये गए फार्म को भरकर साथ में दर्शाए गए किसी भी आन लाइन ट्रांजेक्शन एप से मात्र दस रुपये की एंट्री फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने पर उसकी रसीद को प्रतियोगी फार्म के साथ अटैच करके फार्म को सबमिट कर देगा।
उन्होंने बताया कि पूरे सात दिन तक इसी प्रकार सवाल पूछे जाएंगे और प्रतियोगियों को सवालों को जवाब देने होंगे। हर सवाल के लिए एंट्री फीस दस रुपये ही होगी। सात दिनों तक सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाले प्रतियोगी को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार, दूसरे पुरस्कार के रूप में आठ सौ और तीसरे पुरस्कार के रूप में 500 रुपये के कैश प्राइज दिए जाएंगे।
यदि सही जवाब देने वाले की संख्या अधिक होगी तो हमारी प्रतियोगिता के लिंक को सर्वाधिक शेयर करने वाले प्रतियोगियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता का ऐलान किया जाएगा। इसलिए प्रतियोगियों को प्रतियोगिता के लिंक को प्रतिदिन अधिक से अधिक शेयर भी करना चाहिए। लक्की ड्रा के माध्यम से निकाले गए दो प्रतियोगियों को सौ—सौ रुपये का कैश प्राइज भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दो या चार दिन बाद शामिल होने वाले प्रतियोगियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। बस उन्हें सही जवाब भेजते रहने होंगे।
आज रात बारह बजे सीएनई न्यूज पोर्टल पर प्रतियोगिता का पहला सवाल अपलोड कर दिया जाएगा। 29 मई तक प्रतियोगिता जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *