फोटो : ऊपर — कैमरे में आज सुबह कैद हुआ गुलदार, नीचे — इस गुलदार द्वारा आज दोपहर मारी गई दो बकरियां

अल्मोड़ा। यहां विकासखंड हवालबाग अंतर्गत टाटिक, झसियाटाना आदि ग्रामीण क्षेत्रों में एक मवेशीखोर गुलदार ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है। आज रविवार सुबह ही किसी ने इस गुलदार की बेखौफ इधर—उधर घूमते और रिहायशी इलाके के पास बैठे हुए फोटो खींची थी। संयोग ऐसा रहा कि आज ही दोपहर के वक्त इसी गुलदार ने दो बकरियों को मार डाला है। जिससे जहां पशुपालक को आर्थिक क्षति पहुंची है, वहीं अब इस गुलदार के आतंक से लोगों का घर से अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। ग्राम प्रधान टाटिक ममता आर्या ने बताया कि ग्राम झसियाटाना, रिठाखान के पास दो बकरियां मरी मिली हैं। समझा जा रहा है कि इन्हें उसी मवेशीखोर गुलदार ने अपना शिकार बनाया है, जो कई रोज से यहां घूमता दिखाई दे रहा है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि यह मारी गई बकरियां नरेंद्र कुमार व तेजेंद्र प्रसाद की हैं। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से पशुओं की हानि होने पर पशु पालिकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका अल्मोड़ा के धारानौला से महज पांच किमी की दूरी पर हैलीपैड के पास है। यहां जिस तरह से रोज गुलदार की आवाजाही हो रही है, वह बहुत खतरनाक है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here