लालकुआं न्यूज : चौसाली परिवार ने मनाया स्व. गोपाल राम चौसाली का महनिर्वाण दिवस

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र बागजाला में चौसाली परिवार ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य स्व. गोपाल राम चौसाली की प्रथम पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के…

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र बागजाला में चौसाली परिवार ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य स्व. गोपाल राम चौसाली की प्रथम पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप मनाई , कार्यक्रम के संयोजक स्वर्गीय गोपाल राम चौसाली की पत्नी तारा देवी, बड़े पुत्र यशपाल आर्य, बसंत आर्य ,रविंद्र पाल ,पुत्री अनीता देवी मौजूद थी । इस अवसर पर समस्त चौसाली परिवार ने भीगी पलकों से उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौजूद ग्राम वासियों ने उन्हें याद किया तथा उनके के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता यशपाल आर्य ने कहा कि हरदिल के अजीज स्व. गोपाल राम चौसाली की जीवनी वर्तमान पीढी हेतु प्रेरणादायी हैै उनके जीवन मूल्यों को परिवार के युवाओं को अपने जीवन में अंगीकृत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1945 में जन्मे स्व. गोपाल राम चौसाली ने दलित अत्याचार एवं सर्व समाज पर हुये अन्याय कि लड़ाई लड़ी उन्होंने कहा कि बागजाला को बसाने में उन्होंने अहम योगदान दिया तथा उनके योगदान को आज भी ग्रामवासी याद करते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, गोपाल सिंह गंगोला, एडिशनल डायरेक्टर रघुनंदन आर्य ,जीआर टम्टा ,हरीश आर्य ,अंबा दत्त आर्य ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति हरीश आर्य ,आदर्श जन विकास समिति अध्यक्ष योगेश आर्य, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति अध्यक्ष जीवन चना आर्य, बी आर अंबेडकर समिति सुल्तान नगरी महेश चंद आर्य, सचिव आरपीआई पूर् न विश्वकर्मा, संगठन सचिव आरपीआई, मोहनलाल आर्य ,किरन डालाकोटी ,हिरदेश कुमार ,एमआर आर्य ,भीमताल पूर्व मंत्री सुरेश चंद्र आर्य ,पूर्व विधायक प्रत्याशी योगेश सिंह ,धपोला,उषा आर्य ,महिला अध्यक्ष आरपीआई एमसी आर्य मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *