किच्छा न्यूज : किसानों से खरीदे गए धान का समय पर भुगतान कर अपना वादा निभाए सरकार : डा. उपाध्याय

किच्छा । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि कुमाऊं मंडल में किसानों से 23 अक्टूबर तक 10 लाख…

किच्छा । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि कुमाऊं मंडल में किसानों से 23 अक्टूबर तक 10 लाख 61 हजार कुंतल धान खरीदा गया है, जिसमें मात्र 24 करोड़ रुपये किसानों का भुगतान हुआ है, लगभग 174 करोड रुपये किसानों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।

रामनगर ब्रेकिंग : अल्मोड़ा के मौलेखाल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रोक दी एक घंटे तक रामनगर की सांस, क्या हुआ पढ़िए खबर…
जबकि सरकार ने वादा कर रखा है कि 48 घंटे से लेकर 1 हफ्ते के अंदर किसानों का भुगतान करेंगे। 15 दिन से ऊपर हो चुके हैं अभी तक भुगतान न होना, भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिखा रहा है । उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति रही तो किसान कैसे आने वाले वक्त में गेहूं बुआई व दशहरा, दीपावली त्योहार मनाएगा, यह विचारणीय प्रश्न है, सरकार को चाहिए कि यथा शीघ्र अपना वादा को पूर्ण करें।
कोरोना के साइड इफेक्ट : अधिक समय तक सिंगल रहेंगे युवा, आखिर क्यों पढ़िए यह रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर तक कच्चे आढ़ती द्वारा 30 लाख कुंतल धान की खरीद कर दी गई है, अभी तक कच्चे आढ़तियों ने 5 अरब से 60 करोड़ लगभग धान की खरीद कर ली है, इसके आंकड़े अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया कि किसानों का कितना भुगतान मिल मालिक व आढ़तियों ने कर रखा है। इससे पूर्व भी उन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट में गेहूं के भुगतान के संबंध जनहित याचिका दायर की थी।


क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
जिसमें सरकार ने स्पष्ट कहा कि किसानों का भुगतान 48 घंटे से लेकर 1 हफ्ते के अंदर करेंगे व गन्ने के भुगतान के संबंध में निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था। लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है यह सरकार जो वादा करती थी,अच्छे दिन आएंगे, किसानों के 2022 में दुगुनी आय करेंगे, आज फिर किसानों को हाई कोर्ट में जाने के लिए बाध्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *