रानीखेत के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुईं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, लिया माता झूला देवी व बाबा हैड़ाखान का आशीर्वाद

CNE REPORTER, RANIKHET उत्तराखंड प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज रानीखेत के प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और माता…


CNE REPORTER, RANIKHET

उत्तराखंड प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज रानीखेत के प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद राज्यपाल ने चिलियानौला स्थित हैड़़ाखान बाबा मंदिर में पहुंचकर मंदिर के दर्शन किए और बाबा हैड़ाखान का आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एवं रिसर्च हॉस्पिटल का भ्रमण कर वहां के पदाधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और कहा कि चिकित्सालय द्वारा आम जनमानस को जो सुविधायें दी जा रही है वह सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि वह इस क्षेत्र में आकर काफी अभिभूत महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह लगभग 35 वर्ष पूर्व रानीखेत क्षेत्र में आई थीं। उसके बाद आज यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि रानीखेत क्षेत्र अपने आप में सौंदर्य से परिपूर्ण है, पर्यटन के क्षेत्र में इसका नाम देश व विदेश में लिया जाता है। राज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हंै। इस अवसर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट््ट, एडीसी राज्यपाल मुदित सूद, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, सीआ0 बीर सिंह अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *