ब्रेकिंग न्यूज़ : देखें भारत में बैन हुए 43 चाइनीज ऐप्स की लिस्ट

नई दिल्ली। चीन पर मोदी सरकार ने एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए मोदी…

नई दिल्ली। चीन पर मोदी सरकार ने एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए मोदी सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है। सरकार ने अलीबाबा वर्कबेंच, अली पे कैशियर, डिलीवरी ऐप लालमोव इंडिया, स्नैक वीडियो जैसे ऐप को बैन करने का निर्णय लिया।

बैन किए गए ऐप्स में कुछ पुराने ऐप हैं, लेकिन ज़्यादातर ऐप्स ऐसे हैं जो सपोर्टिव ऐप के तौर पर काम करते हैं।

Ali Baba के कुछ ऐप्स पहले भी बैन किए गए थे, लेकिन इस बार भी Ali Baba के कुछ सपोर्टिंग ऐप्स को बैन किया गया है। इनमें AliSuppliers, AliExpress और AliPay Cashier जैसे ऐप्स शामिल हैं।

इन ऐप्स में ज़्यादातर ऐप्स कम पॉपुलर हैं और इस तरह के ऐप्स को आए दिन गूगल भी अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा लेता है। इनमें से ज़्यादातर ऐप्स अभी भी स्टोर पर दिख रहे हैं।

फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये जो ऐप्स बैन किए गए है उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक किया जा रहा है ये प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है।

इन ऐप्स पर पाबंदी

1.अली सप्लायर मोबाइल ऐप
2.अलीबाबा वर्कबेंच
3.अली एक्स्प्रेस-स्मार्ट शॉपिंग, बेटर लिविंग
4.अली पेय कैशियर
5.लालामूव इंडिया- डिलीवरी ऐप
6.ड्राइव विद लालामूव इंडिया
7.स्नैक वीडियो
8.कैम कार्ड- बिजने कार्ड रिडर
9.कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
10.सोल
11.चाइनीज सोशल- डेटिंग ऐप
12.डेट इन एशिया
13.वि डेड- डेटिंग ऐप
14.फ्री डेटिंग ऐप
15.एडोर ऐप
16.ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
17.ट्रूली एशियप- डेटिंग ऐप
18.चाइना लव
19.डेट माइ ऐज
20.एशियन डेट
21.फ्लर्ट विश
22.गायज ओनली डेटिंग
23.ट्यूबिट- लाइव स्ट्रीम
24.वि वर्क चाइना
25.फस्ट लव लाइव
26.रिला
27.कैशियर वॉलेट
28.मैंगो टीवी
29.एमजीटीवी
30.विटीवी- टीवी वर्जन
31.विटीवी- सीडीरामा
32.विटिवी लाइट
33.डिंग टॉक
34.आइडेंटिटी वी
35.आइसोलेंड 2
36.बॉक्स स्टार
37.हीरोज इवोलवड
38.हैप्पी फिश
39.जैलीपॉप मैच
40.टाओबा लाइव
41.मंचकिन मैच
42.कॉन्क्विस्टा ऑनलाइन
43.लकी लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *