रानीपोखरी ब्रेकिंग : भोगपुर में आसाराम बापू के बाग में ट्रेप में फंसा गुलदार, टीम ने बामुश्किल किया रेस्क्यू

रानी पोखरी । थानो रेंज के अंतर्गत भोगपुर गांव के पास स्थित आसाराम बापू के बगीचे से वन विभाग की टीम ने ट्रेप में फंसे…

रानी पोखरी । थानो रेंज के अंतर्गत भोगपुर गांव के पास स्थित आसाराम बापू के बगीचे से वन विभाग की टीम ने ट्रेप में फंसे एक गुलदार को रेस्क्यू किया है। गुलदार की उम्र तकरीबन 13- 14 महीने बताई जा रही है । यह गुलदार यहां जंगली जानवरों के लिए लगाई गई ट्रेप में ट्रक में फंस गया था। ग्रामीणों ने आज सुबह उसकी दहाड़ सुनकर वन विभाग के रेंजर नाथी लाल डोभाल को जानकारी दी और उन्होंने वन विभाग जे रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। रवि जोशी के नेतृत्व में जितेन्द्र, परवेज मौके पर पहुंचे। डिप्टी आरओ गगन दीप, अमित चौहान और वन दरोगा इंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पशु चिकित्सक डा. राकेश नौटियाल ने गुलदार को बेहोश किया और टीम के सदस्यों ने उसे कलच वायर से बने ट्रेप से मुक्त कराया। टीम इस नर गुलदार को पिंजरे में बन्द करे पुनर्वास केंद्र ले गई जहां उसका उपचार करके उसे जंगल में छोड दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *