📰 खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से 👉 Click Now 👈
काम की खबर : आज से बंद हो जाएगी सुशीला तिवारी अस्पताल की ओपीडी सेवा
कोरोना का कोहराम: 15 मई तक सिर्फ 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक, सरकारी कार्यालय तीन दिन रहेंगे बंद
धारी। देर शाम पाटा सुपी निवासी एक माहिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में 40 वर्षीय तारी देवी पत्नी भुपाल सिंह घायल कर दिया ।

जानकारी अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ देर शाम रिश्तेदार के यहाँ से अपने घर लौट रही थी तभी पाटा में घात लगाये एक आदमखोर तेन्दुए ने तारी देवी पर हमला कर घायल कर दिया । जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामगढ़ ले जाया गया ।

इधर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामगढ़ ने बताया आदमखोर तेन्दुआ पाटा -सूपी में बीते दिवस भी दिखाई दिया जिसके साथ तेन्दुए के छोटे बच्चे भी हैं । प्रतीत हो रहा यह मादा तेन्दुंआ है । अत: वन विभाग से पिंजरा लगा कर तेन्दुए को पकडने की मांग की है ।