Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। अगर आप भी डॉग लवर हैं और ​इंटरनेट में आने वाले विज्ञापनों के माध्यम से कोई बढ़िया नस्ल का कुत्ता खरीदने की…


सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। अगर आप भी डॉग लवर हैं और ​इंटरनेट में आने वाले विज्ञापनों के माध्यम से कोई बढ़िया नस्ल का कुत्ता खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये। देहरादून में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां इंटरनेट में एक आकर्षण विज्ञापन के झांसे में आकर साइबेरियन हस्की खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति ने पूरे दो लाख रूपये गंवा दिये हैं। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार छिछरवाला के रहने वाले शिवनारायण एक बढ़िया नस्ल का कुत्ता ढूंढ रहे थे। वह एक उम्दा प्रजाति साइबेरियन हस्की को खरीदने के इच्छुक थे। इसलिए इधर—उधर विज्ञापनों को देख रहे थे। इस बीच उन्होंने इंटरनेट पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें साइबेरियल हस्की बेचने की बात कही जा रही थी।

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि विज्ञापनदाता से उन्होंने इसके बाद संपर्क साधा। उस व्यक्ति ने शिवनारायण से इसके लिए 05 हजार एडवांस मांगे। जिसे बिना कोई शक किये उन्होंने उस अंजान व्यक्ति को भेज दिये। इसके बाद एक अन्य नंबर से फोन आया और उस व्यक्ति ने कुत्ता डिलीवर करने की बात कही। इसके बाद उनसे कुत्ते की एवज में कुल 1 लाख 95 हजार 600 रूपये ठग लिये गये। दो लाख से अधिक देने के बावजूद उन ठगों ने उन्हें साइबेरियन हस्की डिलीवर नही किया। जिसके बाद शिवनारायण समझ गये कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो गई है।

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

इधर तहरीर के आधार पर पुलिस का साइबर सेल गूगल के जरिये आये इस विज्ञापन की जांच में जुटी है। ज्ञात रहे कि इंटरनेट के माध्यम से लगातार साइबर क्रिमनल अपनी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। इसी प्रकार की ठगी आये दिन कहीं न कहीं होती रहती है। इसके बावजूद भी पढ़े—लिखे और समझदार लोग भी इन ठगों के झांसे में आ ही जाते हैं।

उत्तराखंड : विधानसभा में कार्यरत पंकज महर का कोरोना से निधन

Ramnagar : घर में लगे पंखे से लगा करंट, 16 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

गजब : यहां तड़के तीन बजे पलटा ट्रक, ग्रामीणों ने लूट लिए कंप्यूटर, एलईडी व मोबाइल, 70 लाख का माल पार

हृदयविदारक : कहां गये कोरोना काल के दानवीर ! 15 रोज से भूख से तड़पता मिला 06 लोगों का परिवार, जिंदा इंसान नर कंकाल में हुए तब्दील, पढ़िये पूरी ख़बर……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *