हल्दूचौड़ : जीजीआईसी दौलिया में बना क्वारंटीन सेंटर, खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

हल्दूचौड़। बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों के आगमन को लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किए जाने की भी कवायद तेज कर दी गई हैं इसी क्रम में…

हल्दूचौड़। बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों के आगमन को लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किए जाने की भी कवायद तेज कर दी गई हैं इसी क्रम में हल्दूचौड़ अंतर्गत दौलिया ग्राम सभा में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया के दो कक्षा कक्षों को आज रिजर्व कर लिया गया ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी की अगुवाई में कक्षा कक्षों के व्यवस्था सुदृढ़ की गई 2 कक्षों में एक कक्ष ग्राम सभा दौलिया अंतर्गत आने वाले बाहरी लोगों के लिए है जबकि दूसरा कक्ष ग्रामसभा दुम्काबंगर बच्ची धर्मा के लिए आरक्षित किया गया है।

ग्राम प्रधान हरीश विरखानी ने बताया कि अधिकतर लोगों को हालांकि होम क्वारंटीन किया गया है लेकिन अब जबकि प्रवासी उत्तराखंडियों के आने का सिलसिला बढ़ेगा और कई घर ऐसे भी हैं जहां होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था नहीं हो सकती है उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक कक्ष आरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कक्ष में आज से ही सेंटर क्वॉरेंटाइन व्यवस्था लागू हो जाएगी।

कक्षा कक्षों के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ निर्मला जोशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी सी पांडे, डॉ प्रियंका पंत, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी, पंचायत सेक्रेटरी हेमा बृजवाल, सुपरवाइजर मीना मिश्रा, पूर्णिमा गुणवंत, कुंदन बोरा आदि मौजूद थे इससे पूर्व विकासखंड हल्द्वानी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामसभा अंतर्गत होम क्वारंटीन किए गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सेंटर की साफ-सफाई विद्युत पेयजल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील कर कहा कि वह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान में अपनी भूमिका निभाए तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। डॉ जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी का सबसे कारगर उपाय जागरूकता बरतना है तथा दूसरों को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि परस्पर सामंजस्य स्थापित कर इस महामारी से लड़ा जा सकता है इस दौरान उनके साथ ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *