मोटाहल्दू ब्रेकिंग : हल्दूचौड़ का दस वर्षीय बालक कोरोना पाजिटिव

मोटाहल्दू। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिव मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब कोरोना वायरस ने छोटे-छोटे कस्बों में भी अपनी दस्तक दे…

मोटाहल्दू। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिव मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब कोरोना वायरस ने छोटे-छोटे कस्बों में भी अपनी दस्तक दे दी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में पूर्व में कोरोना वायरस पोजेवटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए हुए कुल 31 लोगों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 21 रैपिड टेस्ट हुए और 10 गर्भवती महिलाओं के आरटीपीसीआर में सैंपल लिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय चौहान ने बताया आज 21 रैपिड टेस्टों में 20 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं एक हल्दूचौड़ निवासी 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री लोकल की है और उसे मोटाहल्दू के छात्रावास में बने कोविड-19 सेंटर में भेज दिया है, यह बालक कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आया हुआ है, वहीं उन्होंने बताया कि छात्रावास में बने कोविड-19 केयर सेंटर में वर्तमान में लगभग 40 कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *